डिजिटल अरेस्टः सीबीआई अफसर बनकर करते थे ठगी! एसटीएफ के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, शातिराना अंदाज में देते थे वारदातों को अंजाम

Digital Arrest: Used to cheat by posing as CBI officer! Three accused caught by STF, used to commit crimes in a vicious manner

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने डिजिटल अरेस्टिंग कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनको लेकर एसटीएफ ने कई बड़े खुलासे किए हैं। एसटीएफ के मुताबिक ये तीनों आरोपी सीबीआई, नारकोटिक्स और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करते थे। जिनको एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कम्बोडिया से साइबर ठगी करने वाले चाइनीज गैंग के माध्यम से लोगों को डिजिटल अरेस्ट कराकर एकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि गिरोह लगभग 7-8 लेयर की चेन के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करता था। इस गिरोह ने पिछले 03-04 महीने में कई बड़ी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसमें नोएडा में आईसीआइसीआई बैंक के बिजनेस एकाउन्ट से 08 करोड़ की ठगी, जयपुर में केवीवी बैंक के बिजनेस एकाउन्ट में 1.5 करोड़ की ठगी, दिल्ली में केनरा बैंक के खाते में 1.5 करोड़ की ठगी और केरल में यस बैंक के खाते में लगभग 03 करोड़ रुपये की साइबर ठगी शामिल है। एसटीएफ ने दावा किया है कि अभियुक्तों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। अभियुक्तों के नाम हर्षल, गगन और श्याम है तीनों की उम्र 35 के आसपास है।