IPS अधिकारी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने से गरमाई हिमाचल की सियासत! सवाल- तो क्या कांग्रेस विधायक से टकराने की मिली सजा? हर तरफ प्रभावशाली नेताओं का जिक्र

Himachal's politics heated up due to IPS officer Ilma Afroz going on leave!  Question- So was he punished for colliding with the Congress MLA? Mention of influential leaders everywhere

नई दिल्ली। हिमांचल प्रदेश में आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने को लेकर जहां सरकार पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। चर्चा है कि कुछ प्रभावशाली नेताओं को खुश करने के लिए आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को छुट्टी पर भेजा गया है। बताया जाता है कि ये प्रभावशाली लोग वही हैं जो इल्मा अफरोज के अच्छे कामों से नाराज चल रहे थे। 
खबरों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के बद्दी जिले की एसपी इल्मा अफरोज का स्थानीय विधायक राम कुमार चौधरी से किसी बात को लेकर टकराव हो गया था। जिसके बाद से वह लगातार छुट्टी पर चल रही हैं। खबरों के अनुसार कुछ समय पहले उन्होंने विधायक की पत्नी की गाड़ी का चालान काटा था। इसे लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। इसके बाद मामला विधानसभा पहुंचा और तब से आईपीएस अधिकारी छुट्टी पर हैं। हांलाकि पिछले दिनों इस मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार योग्यता का पूरा सम्मान करती है। प्रदेश में योग्य व कर्मठ अधिकारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जहां तक आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज का सवाल है तो सरकार ने उन्हें ऑउट ऑफ टर्न एसपी बद्दी लगाया था। अभी उनका बैच नहीं चल रहा था, बावजूद इसके उन्हें दस महीने पहले बद्दी जैसे महत्वपूर्ण पुलिस जिला की कमान सौंपी गई। बताया कि आईपीएस इल्मा अफरोज पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर गई हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है और भाजपा लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है। वहीं मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। खबरों के मुताबिक आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज की पहचान इमानदार अफसरों में की जाती है वह लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाती रही हैं और नशा तस्करों पर एक्शन लेती रहती हैं, जिसके चलते कुछ प्रभावशाली लोगों को परेशानी थी।