Awaaz24x7-government

हद हैः यहां 24 साल की लड़की ने दो महीने में की दो शादियां! पता चला तो थाने में ही भिड़ गए दोनों पति, जानें कैसे हुआ खुलासा

This is the limit: Here a 24 year old girl got married twice in two months! When this was revealed, both the husbands clashed in the police station, know how it was revealed

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां बालाघाट जिले में एक 24 साल की लड़की ने दो महीनों के भीतर दो शादियां कर लीं। इसकी जानकारी लोगों को तब लगी जब पहले पति ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने उसे खोजा तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद महिला के दोनों पति पुलिस थाने में बैठकर उसे अपने-अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गए। जब पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसने पहले युवक के साथ कोर्ट मैरिज की। उसके दो महीने बाद उसने दूसरे युवक के साथ भी कोर्ट मैरिज कर ली। इस घटना का पता उस वक्त चला जब पहले पति ने पुलिस थाने में पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस ने महिला को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद महिला के दोनों पति पुलिस स्टेशन पहुंच गए। यहां दोनों के बीच इस बात पर बहस होने लगी कि पत्नी को आखिर कौन ले जाएगा। इस बहस के बीच महिला ने कहा कि वह अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है। वह पुराने पति को जल्द ही तलाक दे देगी। पहले पति ने पुलिस को बताया कि उसका और महिला का रिश्ता आठ साल पुराना है। दो महीने पहले ही उन्होंने शादी की है। एक हफ्ते पहले पत्नी ये कहकर गई थी कि उसकी मां की तबीयत खराब है। उसके बाद वह वापस ही नहीं लौटी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर उसका पहला पति पत्नी के खिलाफ शिकायत करता है तो महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।