Awaaz24x7-government

हिसार एयरपोर्ट की आय बढ़ाने के लिए हैंगर को किराए पर दिए की तैयारी! दुबई वाली फ्लाइट का कार्गाे लेने की

Preparations to rent out hangars to increase the income of Hisar airport! To take cargo of Dubai flight

हिसार में बनाए गए एयरपोर्ट की आय बढ़ाने के लिए हैंगर को किराए पर दिए जाने योजना है। एयरपोर्ट की आय में बढ़ोतरी के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आरएफपी तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। इसी के तहत हैंगर को किराए पर देने की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार हिसार से अयोध्या के लिए तो यात्री मिल रहे हैं लेकिन चंडीगढ़ रूट पर यात्री संख्या काफी कम है। दुबई वाली फ्लाइट का कार्गाे हम लेने की योजना बना रहे हैं। जल्द ही कस्टम का आवेदन करेंगे। हिसार एयरपोर्ट में एक के बाद एक लगातार नए अध्याय जुड़ रहे हैं। पहले दो चरण में देश की राजधानी दिल्ली, श्रीराम की नगरी अयोध्या के बाद हिसार से हरियाणा की राजधानी के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। तीसरे चरण में राजस्थान की राजधानी जयपुर भी हिसार से हवाई सेवा से जुड़ गया है। जयपुर अब हिसार से हवाई, रेल तथा रोड तीनाें माध्यम से जुड़ गया है। हिसार से जयपुर के लिए 1950 रुपये किराया तय किया गया है। जिसमें जीएसटी जोड़कर यह 2253 रूपये बनता है। किराया अलग अलग समय पर कम ज्यादा हो सकता है। 5 महीने में चौथा रूट पर हवाई सेवाएं 14 अप्रैल 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या में स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हवाई उड़ानों का शुभारंभ किया था। इसके बाद 9 जून 2025 को हिसार-चंडीगढ़-हिसार हवाई सेवाओं का शुभारंभ भी किया गया।12 सितंबर को हिसार से जयपुर हवाई सेवा को शुरु किया गया।चौथे चरण में जल्द ही हिसार से अहमदाबाद और जम्मू तक हवाई सेवाओं का विस्तार होगा।