Awaaz24x7-government

संसद का शीतकालीन सत्रः एसआईआर पर चर्चा की मांग! विपक्ष का जबरदस्त हंगामा, लोकसभा कल तक स्थगित

Parliament's Winter Session: Demand for discussion on SIR! Opposition creates ruckus, Lok Sabha adjourned till tomorrow

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन भी खासी गहमागहमी देखने को मिली। इससे पहले कांग्रेस सांसदों ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) पर अत्यधिक दबाव की भी बात कही, जिसके कारण कथित तौर पर कई मौतें हुई हैं। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने तत्काल महत्व के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव पेश किया। दूसरी तरफ सरकार ने कहा है कि वह चर्चा के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसके लिए कोई निश्चित समययीमा तय नहीं की जा सकती। राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार मतदाता सूची के एसआईआर और चुनाव सुधारों पर चर्चा के खिलाफ नहीं है, लेकिन उसे जवाब देने के लिए कुछ समय दिया जाए। इधर आज मंगलवार को दूसरे दिन संचार साथी ऐप को लेकर भी खासा हंगामा हुआ। राज्यसभा में चुनाव सुधार पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सदन में नियत कामकाज को स्थगित कर, नियम 267 के तहत चुनाव सुधार पर चर्चा होनी चाहिए। उधर हंगामे के चलते लोकसभा कल 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।