दुखदः ‘इंडियन आइडल 3’ विनर प्रशांत तमांग का निधन! हार्ट अटैक आने से थमी सांसें, आखिरी फिल्म होगी सलमान की बैटल ऑफ गलवान

Sad: 'Indian Idol 3' winner Prashant Tamang passes away! Died of a heart attack, Salman's last film will be 'Battle of Galwan'.

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है, रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से तमांग का निधन हुआ है। सिंगर को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर सुनने के बाद सिंगर के फैंस बेहद दुखी हो गए हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि ‘द काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म निर्माता राजेश घाटानी ने एक पोस्ट करते हुए कहा कि वह नई दिल्ली में थे। मुझे उनके परिवार और करीबी रिश्तेदारों से उनके निधन की खबर मिली। वहीं एक अन्य सिंगर प्रमोद खरेल ने भी फेसबुक पर प्रशांत की मृत्यु का जिक्र किया। खरेल ने लिखा कि दार्जिलिंग में रहने वाले हमारे साथी संगीतकारों ने मुझे उनकी मृत्यु के बारे में बताया, तब पता चला। खारेल ने आगे बताया कि तमांग सीमाओं के पार नेपाली भाषी समुदायों का प्रतिनिधित्व करते थे। खारेल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने न सिर्फ नेपाली लोगों और भारत के उत्तर-पूर्व का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि उन सभी का प्रतिनिधित्व किया जो नेपाली भाषा बोलते थे, चाहे उनकी नागरिकता कुछ भी हो। 2007 में इंडियन आइडल सीजन 3 के लिए ऑडिशन देने के बाद, उनके जीवन ने एक नया मोड़ लिया। यह शो जीतकर उन्होंने भारत और विदेशों में लाखों दर्शकों का दिल जीता। प्रशांत तमांग बेहतरीन सिंगर ही नहीं, बल्कि शानदार एक्टर भी थे। उन्होंने नेपाली फिल्म गोरखा पलटन में अभिनय किया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद वह इंडियन वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में भी नजर आए। इसके अलावा प्रशांत सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में भी नजर आने वाले थे।