बड़ी खबरः हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान! गणतंत्र दिवस से पहले ड्रोन से भिजवाई हथियारों की खेप, सुरक्षाबलों ने नाकाम की साजिश

Big news: Pakistan continues its antics! A drone sent a consignment of weapons ahead of Republic Day, but security forces foiled the plot.

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सुरक्षाबलों ने गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड इलाके से हथियारों की एक खेप बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि हथियारों की यह खेप पाकिस्तान ने एक ड्रोन से यहां गिराई है। अधिकारियों ने बताया कि हथियारों का जखीरा घगवाल पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पलूरा गांव में एक पैकेट में लिपटा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध हरकतों के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट देश के जवानों ने रीगल बॉर्डर आउट पोस्ट और उसके आसपास घात लगाकर हमला किया। इस दौरान सीमा पार से ड्रोन की मूवमेंट भी देखी गई। इस दौरान ड्रोन से एक पैकेट गिराया गया। उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके को सील कर हथियार और गोला-बारूद की खेप को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 कारतूस और एक ग्रेनेड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के चक भूरा गांव से ड्रोन गतिविधि देखी गई थी। अधिकारियों का दावा है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के लिए भारतीय सीमा में हथियार और गोला-बारूद भेजे थे, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा बलों ने योजना को विफल कर दिया और हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।