बड़ी खबरः ईडी की कार्रवाई का विरोध! कोलकाता से लेकर दिल्ली तक गरमाई सियासत, सड़कों पर उतरे टीएमसी सांसद
नई दिल्ली। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है और खासा बवाल देखने को मिल रहा है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद गृह मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से सबको हटाया। इस दौरान महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ ब्रायन को हिरासत में लिया गया है। वहीं आज ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक बड़ी रैली की घोषणा की है, जिसमें वे खुद नेतृत्व करेंगी। रैली का उद्देश्य केंद्रीय एजेंसियों की I-PAC के खिलाफ कार्यवाही तथा उनके खिलाफ उठ रहे राजनीतिक आरोपों के विरोध के रूप में देखा जा रहा है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने वाली राजनीतिक परामर्श फर्म I-PAC पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी सामने आई। ईडी ने आईपैक के ऑफिस और फर्म के मुखिया प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा, जिसके बाद अब प्रतीक जैन के परिवार ने दस्तावेज चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी शुरू हुई, जो करीब 9 घंटे तक चली। दोपहर करीब 3 बजे जब ईडी की टीम वहां से रवाना हुई। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक प्रतीक जैन के घर और सॉल्ट लेक में उनके ऑफिस पहुंचीं, जहां ईडी की छापेमारी चल रही थी।