उत्तराखण्ड में कुदरत का कहरः उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा! खीरगंगा में आई बाढ़, कई लोगों के दबने की सूचना

उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड में बारिश अब कहर बरपाने लगी है। कई जगहों पर हालात भयावह नजर आ रहे हैं। इस बीच उत्तरकाशी के धराली गांव से कुदरत के कहर का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई सहम जा रहा है। जानकारी के मुताबिक धराली गांव की खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आने से कई लोगों के दबने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल प्रशासनिक टीमें भटवाड़ी के लिए रवाना हो गयी हैं। इधर उत्तरकाशी बडकोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी अतिवृष्टि होने से चपेट में आई करीब डेढ़ दर्जन बकरियां कुड गदेरे में बह गई। कुड गदेरा उफान पर आने से अफरा-तफरी मच गई। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं।