नैनीतालः बारिश ने उड़ाई नींद! जू की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी दीवार जर्जर, हादसे का भय

नैनीताल। उत्तराखण्ड में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इस दौरान जगह-जगह से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को आई आपदा के बाद हर कोई दहशत में है। सरोवर नगरी नैनीताल की बात करें तो यहां भी बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच कुछ जगहों पर स्थिति डरावनी बनी हुई है। यहां तल्लीताल से पायल होटल और जू की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एमईएस की दीवार लंबे समय से जर्जर हालत में है, जो कभी भी ढह सकती है। इस मार्ग से रोजाना हजारों स्थानीय लोग और पर्यटक गुजरते हैं। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे अपनी स्कूल वैन का इंतजार करते हैं। जर्जर दीवार के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व में जब इस दीवार को लेकर प्रशासन के सामने समस्या रखी गई थी, तब इस दीवार को तोड़कर नया निर्माण करने की बजाय इसके ऊपर बिना मजबूत आधार के एक भारी दीवार बना दी गई। अब यह नई दीवार भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है, जिससे एक बड़े हादसे की आशंका और गंभीर हो गई है। दीवार की हालत को देखकर लोग चिंता है और हादसे का भय बना हुआ है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।