Awaaz24x7-government

Nainital: प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान! कुमाऊं विवि में हुआ कार्यक्रम, वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी

Nainital: Prime Minister Higher Education Campaign! Program held in Kumaon University, PM Modi joined virtually

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में आज मंगलवार प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान यानि पीएम उषा के तहत कार्यक्रम हुआ है। देशभर के कुल 26 विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है। विवि को बहु विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) की ओर से सौ करोड़ की ग्रांट की वित्तीय सहायता मिलने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय एमईआरयू उपलब्धि हासिल करने वाला प्रदेश का एकमात्र विश्विद्यालय है। जिसको 100 करोड़ की वित्तीय सहायता मिली है। कुमाऊं विश्व विद्यालय में कार्यक्रम का उद्धाटन कुलपति दीवान सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट के साथ सभी महाविद्यालय ऑनलाइन जुड़े रहे। इस दौरान नैनीताल सांसद ने कहा कि ये बड़ी उपलब्धि राज्य के लिए है और शिक्षा शोध में बड़ा छात्र-छात्राएं बड़ा मुकाम हांसिल करेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में जम्मू से जुड़े और सभी 26 विश्वविद्यालयों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में  शिक्षा को आधुनिक किया और सरकार द्वारा इसका मिशन मोड में इसका विस्तार किया जाएगा। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया कि इसके अंतर्गत भविष्य में कई शोध एवं अनुसंधान के कार्य विश्वविद्यालय द्वारा की जाएंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में छात्रों को और अच्छी शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें।