बजट सत्र का तीसरा दिन! विपक्ष का जबरदस्त हंगामा, लोकसभा स्पीकर बोले- जनता ने आपको यहां टेबल तोड़ने के लिए...

Third day of budget session! Tremendous uproar by the opposition, Lok Sabha Speaker said - The public has asked you to break the table here...

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन की शुरुआत काफी हंगामे के साथ हुई। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जैसे ही सदन में आए, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने प्रयागराज महाकुंभ की घटना में मौतों को लेकर चर्चा की मांग शुरू कर दी। विपक्ष के हंगामे पर ओम बिरला ने कहा कि जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है। विपक्षी सदस्यों की मांग पर स्पीकर ने प्रश्नकाल चलने देने की हिदायत दी और कहा कि इस विषय को महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में भी शामिल किया था। आप धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस विषय पर बोल सकते हैं। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते हुए कहा कि ये सदस्यों का महत्वपूर्ण समय होता है। आप सरकार से सवाल नहीं पूछना चाहते। विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है। विपक्ष के हंगामे की आलोचना करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ये सरकार से सवाल नहीं पूछना चाहते, जनता इनसे सवाल पूछेगी। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने एनके प्रेमचंद्रन और कीर्ति आजाद का नाम लेकर कहा कि आप मुझसे कहते हो कि महत्वपूर्ण सवाल पूछना है और अपनी सीट पर नहीं बैठते हो। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि देश की जनता ने आपको प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित करने के लिए भेजा है तो आप यही काम कीजिए। प्रश्नकाल के दौरान जब मणिक्कम टैगोर और मनीष तिवारी के सवाल की बारी आई तो स्पीकर ने कहा कि आपको प्रश्न नहीं पूछना है, ठीक है। विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के बीच स्पीकर ने हिदायत देते हुए कहा कि माननीय सदस्यगण, जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए यहां नहीं भेजा है।