प्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी पर निशाना! बोले- जो झुग्गियों में फोटोशूट कराते हैं उन्हें गरीबी पर बात करना बोरिंग लगता है, हमारी सरकार...

Prime Minister Modi's target on Rahul Gandhi! Said- Those who conduct photoshoots in slums find it boring to talk about poverty, our government...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गरीबों की बात करना बोरिंग लगता है, लेकिन हमारी सरकार ने सिर्फ नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास करके दिखाया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने 14वीं बार मुझे आभार जताने का अवसर दिया, इसके लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने बताया कि भारत 21वीं सदी के 25 प्रतिशत हिस्से को पार कर चुका है और आने वाले 25 साल देश को विकसित भारत बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक सिर्फ 'गरीबी हटाओ' के नारे दिए गए, लेकिन हमारी सरकार ने इसे हकीकत में बदला। उन्होंने कहा कि हमने गरीबों को झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया। 

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए और 12 करोड़ परिवारों को नल से जल की सुविधा दी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेताओं का ध्यान आम लोगों की समस्याओं पर नहीं, बल्कि घरों में 'जकूजी' और स्टाइलिश शॉवर जैसी चीजों पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर खुद को मसीहा दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन असल में उन्हें गरीबों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है तो गांवों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह पैसा आखिर किसके पास जाता था, यह देश की जनता अच्छे से समझ सकती है।