गुस्ताखियांः सिंगर उदित नारायण ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप KISS! वायरल वीडियो से मचा हंगामा, सफाई में बोले- इस पर इतना...

Gustakhiyaan: Singer Udit Narayan lip-kissed a female fan during a live show! Viral video created uproar, said in clarification - So much on this...

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण खासे चर्चाओं में है। उनके चर्चा में रहने का कारण लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फीमेल फैन को ‘किस’ करना है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। लोगों ने इसे शर्मनाक बताया है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर उदित नारायण लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं। वह रवीना टंडन पर फिल्माया मशहूर गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गा रहे हैं। तभी सिंगर के साथ सेल्फी लेने के लिए उनकी एक फीमेल फैन आती है, जो पहले सिंगर को मुड़कर उनके गाल पर चूमती है, जिसके बाद सिंगर उसे होंठों पर किस कर लेते हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर उदित नारायण ट्रोलर्स के निशाने पर हैं और हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। वहीं इस मामले में सफाई देते हुए सिंगर उदित नारायण ने इसे ‘एक्सप्रेशन ऑफ लव’ बताया। उन्होंने कहा कि फैंस इतने दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम डीसेंट लोग हैं। इस चीज को वायरल करके क्या करना है। वहां भीड़ में बहुत सारे लोग थे और हमारे पास बॉडीगार्ड भी थे। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें किसी भी तरह हमसे मिलने का मौका मिल जाए। तो ऐसे में कुछ लोग हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं, कुछ हाथ पर किस करते हैं। ये सब दीवानगी होती है, इस पर उतना ध्यान नहीं देना चाहिए।