बड़ी खबरः उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी आएगा यूसीसी! सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया ऐलान, बनाई गई कमेटी

Big news: After Uttarakhand, now UCC will come in Gujarat too! CM Bhupendra Patel announced, committee formed

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के बाद अब एक और बीजेपी शासित राज्य में यूसीसी को लागू किए जाने की तैयारी चल रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसका ऐलान किया है। इसे लेकर एक कमेटी भी बनाई गई है। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया गया है। अब गुजरात भी इस दिशा में आगे बढ़ने जा रहा है। भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने और कानून बनाने के लिए पांच सदस्यीय पैनल गठित करने की घोषणा की है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की रिटायर्ड जज रंजना देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति 45 दिनों में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर सरकार आगे फैसला लेगी। कमेटी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि भारतीयता हमारा धर्म है और संविधान हमारा पवित्र ग्रंथ है। जैसा कि हम संविधान के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश में एक समान कानून लागू करने का फैसला किया है।