Awaaz24x7-government

नैनीतालः बनभूलपुरा में पुलिस ने चलाया बड़ा सत्यापन अभियान! भारी फोर्स देखकर लोगों में मचा हड़कंप, 33 लोगों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

Nainital: Police conducted a big verification campaign in Banbhulpura! People got agitated after seeing the huge force, action was taken against 33 people

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आज शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस के आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ वहां पहुंचे। हांलाकि पुलिस की टीम क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाने पहुंची थी, लेकिन एकाएक इतनी पुलिस फोर्स को देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए। हांलाकि सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस इस तरह के अभियान चलाती रहती है। इसी के तहत शनिवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के कई इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया गया, जहां लोगों से पूछताछ की गई और उनके दस्तावेज चेक किए गए। अभियान के दौरान थाना बनभूलपुरा के सम्पूर्ण क्षेत्र को 3 सैक्टरों में विभाजित किया गया। इस दौरान लगभग 1100 व्यक्तियों के सत्यापन किये गए और 1400 व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। वहीं अनियमितता पाए जाने पर 33 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।