Awaaz24x7-government

नैनीतालः कांग्रेस नेताओं पर भड़काऊ बयानबाजी करने का लगाया आरोप! भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को लिखा पत्र, जांच की उठाई मांग

Nainital: Congress leaders accused of making provocative statements! BJP workers wrote a letter to SSP, demanded an investigation

नैनीताल। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा भड़काऊ बयानबाजी और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। मामले में भाजपा नेता नितिन कार्की ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 14 अगस्त को नैनीताल शहर में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आयोजित था, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायकों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार, पुलिस, प्रशासन, अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारियों के नाम लेकर गाली-गलौज और धमकियां दी गईं। इसके साथ ही कई लोगों के नाम लेकर अभद्र टिप्पणियां भी की गईं, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने एसएसपी से न्यायहित में उचित कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दीपा दरम्वाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाए और कार्रवाई की जाए।

वहीं विधायक सरिता आर्या ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि लखन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत निंदनीय है। इसके अलावा विधायक सुमित हृदेश के पास जिला पंचायत सदस्यों के सर्टिफिकेट कब्जा किए जाने का मामला भी सामने आया है। आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक ने जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर उनको 10 दिन तक अपने कब्जे में रखा और उनके सर्टिफिकेट भी अपने कब्जे में ले लिए। इस मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी। इस अवसर पर मनोज जोशी, कविता गंगोला, दीपिका बनवाल, नीतू जोशी, आशा आर्य, प्रेम अधिकारी, ज्योति ढोंडियाल, मीरा बिष्ट, आशीष बजाज, प्रदीप कुमार आर्य, विकास जोशी, मोहित लाल साह, भारत सिंह मेहरा, आनंद सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह पडियार, मनोज जगाती, भगवत सिंह रावत, पवन, संतोष कुमार, विक्रम राठौर, बच्ची चंद्र, रितुल कुमा, राहुल नेगी, अतुल पाल, देवेंद्र ठाकुर, तेज सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।