नैनीतालः जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का मामला! फिर सामने आया नया मोड़, नेता प्रतिपक्ष समेत 4 कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर दर्ज

नैनीताल। नैनीताल में विगत 14 अगस्त को पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में आज एक और नया मोड़ आ गया। विगत दिवस शुक्रवार को जहां पांचों सदस्यों ने एक वीडियो जारी कर अपने अपहरण की बातों को निराधार बताया था, वहीं अब भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृयदेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले को लेकर भाजपा प्रत्याशी दीपा दरमवाल ने तल्लीताल में 14 अगस्त को शिकायत करते हुए कहा है कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं। उनके चार सदस्य जिला पंचायत मतदान करने आये थे। लेकिन कुछ अज्ञात लोगों के साथ विधायक यशपाल आर्य, सुमित हृयदेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक संजीव आर्य ने उनके साथ मारपीट कर उनको गायब करने का प्रयास किया। इस मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि विगत 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान नैनीताल में खासा बवाल देखने को मिला था। इस दौरान पांच सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी हाईकोर्ट पहुंचे थे, जिसके बाद चुनाव के परिणाम घोषित नहीं किए गए। वहीं इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब शुक्रवार देर शाम पांचों सदस्यों ने एक वीडियो जारी कर अपने अपहरण की बातों को निराधार बताया और घूमने जाने की बात कही। वहीं अब कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला सामने आया है, जिससे सियासी माहौल फिर गरमाता हुआ नजर आ रहा है।