Awaaz24x7-government

नैनीताल बिग ब्रेकिंग: जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के चुनाव से पहले गायब हुए सदस्य आए सामने! बोले- हम घूमने निकले हैं, अपहरण की खबर झूठी! फिर गरमाया सियासी माहौल, उठ रहे तमाम सवाल

Nainital Big Breaking: Members who disappeared before the elections for the posts of District Panchayat President and Vice President came forward! They said- we have gone for a walk, the news of kidn

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव से पहले ही गायब हुए जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य आखिरकार सामने आ गए हैं। इन सदस्यों ने अपने अपहरण की खबरों को झूठा बताया है।
पांचों सदस्यों ने कहा कि वे घूमने के लिए निकले थे और उनकी अनुपस्थिति को गलत तरीके से पेश किया गया था। हैरानी की बात ये है कि अब तक इन सदस्यों के अपहरण की तमाम वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। मामले से न केवल राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया था, बल्कि मामला हाइकोर्ट तक जा पहुंचा था। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी, डीएम को जमकर फटकार भी लगाई थी। पूरे 24 घंटे बीत जाने के बाद ये पांचों सामने आए और बड़ा बयान दिया है। हालांकि ये बातें किसी के भी गले से नहीं उतर रही हैं। सवाल ये भी है कि अगर ये घूमने निकले थे तो जिन लोगों को पकड़ने की वीडियो वायरल हुई वो कौन थे? बीते रोज ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि इन पांचों के एक साथ गायब होने के पीछे राजनीतिक दबाव या खरीद- फरोख्त है, जो कि अब कहीं न कहीं सच साबित होती दिखाई दे रही है। अब जबकि ये सदस्य सामने आ गए हैं और अपने अपहरण की खबरों को झूठा बताया है। इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर कैसे इन सदस्यों की अनुपस्थिति को अपहरण की खबरों में बदला गया। इस खबर के बाद अब सबकी नजरें जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव रिजल्ट पर टिकी हैं, जो कि जल्द ही सामने आएंगे।