नैनीतालः शोभा यात्रा में घुसा चालाक चोर! दांतों से काट डाली युवक के गले में बंधी चेन, वीडियो आया सामने

नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव में आज डोला भ्रमण के दौरान एक युवक की चेन दांतों से काटकर चोरी करने की वीडियो सामने आई है। हैरानी की बात ये है कि ये वीडियो नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली के पास मस्जिद के बिलकुल सामने का है, जिसमें मां नंदा-सुनंदा देवी के डोले के साथ सैकड़ों श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। वहीं इस भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक मौका देखकर दांतों से दूसरे युवक की सोने की चेन काट देता है। गनीमत ये रही कि सोने की चेन कटकर नीचे गिर गई और चोर उसे उठा नहीं पाया। युवक को चेन वापस जरूर मिल गई, लेकिन इस घटनाक्रम ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि ठीक पुलिस स्टेशन के पास चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करने लगे हैं।