भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत! एससीओ समिट में सभी देशों ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, पुतिन के साथ 40 मिनट चली पीएम मोदी की बात

नई दिल्ली। चीन में आयोजित एससीओ समिट में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है। समिट के दौरान सभी देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की एक सुर में निंदा की है। पीएम मोदी ने भी अपने बयान में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया था। अब एससीओ देशों ने उसका समर्थन किया है और आतंकवाद पर एक बयान जारी किया गया है। इसके मायने ज्यादा इसलिए निकाले जा रहे हैं क्योंकि चीन की धरती से, पाकिस्तान की मौजूदगी में यह बयान आया है। एससीओ ने अपने जारी बयान में कहा है कि सभी देश 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। ऐसे हमलों के अपराधियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। इधर चीन के तियानजिन शहर में एससीओ समिट संपन्न हो गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। यह बैठक 40 मिनट तक चली। बता दें कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए भारत पर पेनल्टी के तौर पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया गया है और भारतीय व्यापारियों को कुल 50 प्रतिशत टैरिफ सामना करना पड़ रहा है। वहीं तियानजिन में बीते दिन पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी और जिनपिंग ने ‘हाथी-ड्रैगन’ के साथ आने पर जोर दिया। वहीं पुतिन के साथ बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वह आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।