अमेरिका में भारतीय महिला पर लगा चोरी का आरोप! अमेरिकी पुलिस ने पूछा- क्या उसे भारत में चोरी करने की इजाजत है? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

नई दिल्ली। अमेरिका के इलिनॉय में एक भारतीय महिला पर चोरी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि महिला ने सुपरमार्केट स्टोर से 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी किया है। वहां की पुलिस के मुताबिक महिला ने स्टोर में सात घंटे बिताए और बिना भुगतान किए सामान के साथ बाहर निकलने की कोशिश की। यह घटना 1 मई 2025 की बताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। महिला का नाम अनाया अवलानी बताया जा रहा है। स्टोर के कर्मचारियों को उसका व्यवहार संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। स्टोर के एक कर्मचारी ने बताया कि महिला काफी देर से स्टोर में मौजूद थी और बिना किसी मकसद के इधर-उधर घूम रही थी। उसे यह भी देखा गया कि वह बार-बार सामान उठाकर टोकरी में रखती, फिर हटाती और दूसरी जगह जाती रही। अंत में वह बिना भुगतान किए गेट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगी। स्टाफ ने तुरंत सुरक्षा अलर्ट जारी किया और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि जब पुलिस ने महिला को रोका तो उसने पैसे देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। कथित तौर पर उसने अधिकारियों को रिश्वत देकर छोड़ देने का प्रस्ताव दिया।
महिला ने अपनी सफाई में कहा कि अगर मैंने आपको किसी तरह की परेशानी दी हो तो मैं माफी चाहती हूं। मैं इस देश की नागरिक नहीं हूं और मुझे यहां रुकना भी नहीं है। मैं सभी सामान का भुगतान करने को तैयार हूं। इस पर एक महिला पुलिस अधिकारी ने सख्त लहजे में जवाब दिया कि क्या भारत में चोरी की अनुमति है? मुझे ऐसा नहीं लगता। इसके बाद पुलिस ने बिल जांच की तो पाया कि महिला ने सच में पेमेंट नहीं किया था। इसके आधार पर उसे वहीं हथकड़ी पहनाई गई और पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां औपचारिक प्रक्रिया की गई।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई भारतीय अप्रवासियों ने घटना को लेकर निराशा जाहिर की और कहा कि किसी देश में अप्रवासी होने पर वह कानून तोड़ने से डरता है। यूजर ने महिला के व्यवहार पर सवाल उठाए। एक यूजर ने आरोपी महिला पर विदेश में भारत का नाम बदनाम करने का आरोप लगाया। यूजर्स ने विदेशों में गरिमा बनाए रखने की अपील की। गौरतलब है कि हाल ही में एक भारतीय छात्र भी टेक्सास में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।