Awaaz24x7-government

हरियाणा: दिल्ली-पिलानी हाईवे पर करंट से युवक की मौत, बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप

Haryana: Young man dies due to electric shock on Delhi-Pilani highway, electricity corporation accused of negligence

दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709-ई पर बावड़ीगेट क्षेत्र स्थित डिवाइडर के स्ट्रीट पोल में करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं गंभीर हालत में उसे जिला नागरिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शहर के बावड़ीगेट क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय रवि मंगलवार सुबह डिवाइडर से सड़क पार कर रहा था। लोहे की रेलिंग के बीच थोड़ी सी जगह से उसने जब निकलने का प्रयास किया तो वह स्ट्रीट पोल में आए करंट की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से वह मौके पर ही बेसुध होकर गिर गया। उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका एक ढाई साल का बेटा है। हादसे के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बिजली निगम की लपरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की है।