Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, बॉम्ब स्क्वाड की टीम पहुंची

Big news: Threat to bomb Delhi High Court! Security agencies in panic, bomb squad team arrives

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिसर को खाली करवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक एक संदिग्ध मेल आया था, जिसमें कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट में कुल तीन बम हैं। ईमेल के तुरंत बाद ही बॉम्ब स्क्वाड को रवाना कर दिया गया और पूरा परिसर भी खाली करवाया गया। फिलहाल ईमेल भेजने वाले की खोज भी हो रही है। मेल में दावा किया गया था कि हाईकोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं और सभी को दोपहर 2 बजे तक वहां से हटा लिया जाना चाहिए। उस मेल के बाद से ही पूरे हाई कोर्ट में हड़कंप मच गया और जो जज और वकील मौके पर मौजूद भी थे, वे बाहर निकल आए। वैसे जो मेल सामने आया है, उसमें तमिलनाडु ककी पार्टी डीएमसे का भी जिक्र है। कहा गया है कि डॉ. एझिलान नागनाथन को डीएमके की कमान मिलनी चाहिए। मेल में यहां तक बोला गया है कि उदयनिधि स्टालिन के बेटे इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाया जाएगा। मेल में इस बात का भी जिक्र है कि आज का धमाका पिछले पुराने झांसों के संदेह को पूरी तरह दूर कर देगा। दोपहर की इस्लामी नमाज के बाद जज चैंबर में जोरदार धमाका होगा।