बिहार कांग्रेस ने जारी किया पीएम मोदी और उनकी मां का एआई वीडियो! मचा सियासी घमासान, भाजपा और जदयू ने की निंदा

पटना। बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब एक नया एआई वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां दिख रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में सियासी पारा चढ़ गया है। 36 सेकेंड के एआई जेनरेटेड वीडियो में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती-जुलती महिला को दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- साहब के सपनों में आई मां! देखिए रोचक संवाद। 11 सितंबर को शेयर किए गए इस एआई वीडियो में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री की मां उनके सपने में आकर कह रही हैं, अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे। बीजेपी ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। ऐसे लोगों को सामाजिक रूप से नहीं, कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए। मोदी जी की मां को गाली दी गई। अब उनकी मां का एआई वीडियो बनाकर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है। वहीं बीजेपी की सहयोगी जदयू ने भी पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि यह निंदनीय है। वे (कांग्रेस) के लोग बहुत नीचे गिर रहे हैं। देश के लोग कांग्रेस पार्टी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें इसके पीछे के कारणों पर गौर करना चाहिए।