बड़ी खबरः हिमाचल में फिर बरपा कुदरत का कहर! बिलासपुर में फटा बादल, दिखा तबाही जैसा मंजर

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लगातार कुदरत का कहर बरप रहा है, यहां बिलासपुर जिले में शनिवार तड़के बादल फटने से कई वाहन मलबे में दब गए और खेत क्षतिग्रस्त हो गए। बादल फटने के बाद हर तरफ तबाही जैसा मंजर देखने को मिल रहा है। आपदा को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बादल फटने की घटना नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के नम्होल क्षेत्र के गुटराहन गांव में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि मलबा लेकर बहता पानी कृषि भूमि पर बिखर गया। मलबे के साथ बहता पानी कृषि भूमि को बहा ले गया। इस बीच शनिवार को राजधानी शिमला में कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता लगभग कुछ मीटर तक कम हो गई और स्कूल के समय वाहनों से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की येलो अलर्ट भी जारी किया है।