Awaaz24x7-government

पंतनगरः पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत कर्मचारी का सनसनीखेज वीडियो वायरल! किराए की गाड़ियां, गिरवी रखने का खेल और धमकी! आत्महत्या की आशंका पर मचा हड़कंप, दिल्ली में मिली आखिरी लोकेशन, जानें क्या है पूरा मामला?

Pantnagar: Sensational video of an employee working in PWD department goes viral! Rented cars, mortgage game and threats! Panic over suspicion of suicide, last location found in Delhi, know what is t

पंतनगर। ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फूलबाग सेंटर निवासी सुनीत तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुनीत तिवारी काफी परेशान नजर आ रहे हैं और रोते हुए रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी प्रेमपाल नामक व्यक्ति पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। प्रेमपाल पर तमाम आरोप लगाने के बाद वीडियो के अंत में सुनीत अपने परिवार और लोगों से माफी मांगते हुए मरने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां उनके परिजन चिंतित हैं, वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। खबरों की मानें तो फिलहाल सुनीत तिवारी का कहीं कोई पता नहीं चल रहा है और उनका मोबाइल बंद है। वायरल वीडियो में सुनीत तिवारी कहते सुनाई दे रहे हैं कि आज वह अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत दूर हो गए हैं। वह कह रहे हैं कि अब वह बहुत परेशान हो चुके हैं और उनके समझ में कुछ नहीं आ रहा है। वीडियो में वह कुछ लोगों की गाड़ियां गिरवी रखने की बात कर रहे हैं। सुनीत के मुताबिक उन्होंने रम्पुरा निवासी प्रेमपाल के साथ मिलकर कुछ लोगों की गाड़ियां किराए पर लीं और उसके बाद उन गाड़ियों को गिरवी रख दिया।
वीडियो के लिए क्लिक करें...
वीडियो में उन्होंने स्वीकार किया है कि उनसे गलतियां हुईं हैं, लेकिन इसमें रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी प्रेमपाल का भी हाथ है। सुनीत तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रेमपाल ने उन्हें डबल प्रॉफिट का लालच देकर गाड़ियां गिरवी रखवाईं और फिर सारा पैसा अपने पास रख लिया। वीडियो में सुनीत उन लोगों के नाम भी ले रहे हैं, जिनकी गाड़ियां उन्होंने किराए पर ली थी और फिर गिरवी रख दी। वीडियो में सुनीत बता रहे हैं कि उन्होंने रम्पुरा निवासी राजेंद्र, जयनगर निवासी रजनीश, प्रीत विहार निवासी मनीष पवार सहित कई लोगों की गाड़ियां किराए पर ली थी। वीडियो में वह कह रहे हैं कि गाड़ियों के एग्रीमेंट उनके नाम से कराए गए, जबकि भुगतान और रकम प्रेमपाल ने लिया। वहीं वह कह रहे हैं कि अजय वर्मा के रुपये भी डबल करने के नाम पर लगाए गए, लेकिन वापस नहीं हुए।

वीडियो के आखिरी में सुनीत तिवारी कह रहे हैं कि अब वह बहुत परेशान हो गए हैं, उनके पास पैसे नहीं हैं। आरोप लगा रहे हैं कि प्रेमपाल उन्हें लगातार फोन कर धमकी दे रहा है। अब वह किसी से बात करने लायक नहीं हैं। अंत में वह रोते हुए कह रहे हैं कि यह उनका आखिरी संदेश है।

जानकारी के मुताबिक सुनीत तिवारी पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत हैं और वह रुद्रपुर में तैनात हैं। बताया जाता है कि वह अपने पिता की जगह पर नौकरी पर लगे थे और पंतनगर स्थित फूलबाग सेंटर में आवंटित मकान में रहते हैं। इधर इस मामले में जब एसओ पंतनगर नंदन सिंह रावत से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। उनके मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद सुनीत की लोकेशन ट्रेस की गयी है, जो दिल्ली में मिली है।

इधर खबर ये भी है कि सुनीत तिवारी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं।