बड़ी खबरः दबिश देने हरिद्वार पहुंची हरियाणा पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग! गोली लगने से सब इंस्पेक्टर घायल, जिलेभर में नाकाबंदी

हरिद्वार। हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां दबिश देने आई हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना से बस स्टॉप क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान गोली लगने से हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां सब इंस्पेक्टर की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गोलीकाण्ड की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान हरिद्वार पुलिस ने पूरे जनपद में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल भी मौके पर पहुंच गए और जानकारी जुटाई। सूत्रों के मुताबिक बदमाश हरियाणा के एसपी को फोन पर धमकी देने के मामले में वांछित थे। आज शनिवार को पुलिस यहां पहुंची। रोडवेज बस अड्डे पर घेराबंदी के दौरान बदमाश ने अचानक गोली चला दी और फरार हो गया। घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी। वहीं वारदात के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।