हल्द्वानीः पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष को पुलिस ने किया डिटेन! हत्या के मामले को लेकर पहुंचे थे एसएसपी कार्यालय, कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली में आज उस समय गहमा-गहमी हो गयी, जब हत्या के मामलों को लेकर पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत तमाम लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने हरीश रावत को हिरासत में ले लिया और एक घंटे तक कोतवाली में बैठाया। इसको लेकर रावत के समर्थकों में खासा आक्रोश देखने को मिला।
दरअसल आज पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत के नेतृत्व में दर्जनों लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे थे। उक्त लोगों का कहना था कि योगा ट्रेनर ज्योति मेर की संदिग्ध मौत और अंकित हत्याकाण्ड के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। इस दौरान हरीश रावत की पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। जिसके बाद कोतवाल ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कोतवाली में बैठा दिया। रावत का आरोप है कि कोतवाल द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और उनको कालर से खींचकर कोतवाली में बैठाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय न्याय के लिए लड़ने वालों पर दुर्व्यवहार कर रही है। आरोप लगाया कि पुलिस मामलों को दबाना चाहती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि यदि जल्द से जल्द इन घटनाओं का खुलासा नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।