अलविदा दिशोम गुरुः प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि! राहुल गांधी ने जताया दुख, कल होगा अंतिम संस्कार

Goodbye Dishom Guru: Prime Minister Modi reached the hospital and paid tribute! Rahul Gandhi expressed grief, last rites will be held tomorrow

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का आज सोमवार को निधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की उम्र में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। झारखंड और देश के बड़े आदिवासी नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले शिबू सोरेन को सम्मान से दिशोम गुरु भी कहा जाता था। उनके निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़ी हस्तियों ने शोक जताया है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को रांची में किया जाएगा। बता दें कि शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुबह उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक इमोशनल मैसेज में लिखा ‘आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। आज मैं शून्य हो गया हूं।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए हैं। इस दौरान अस्पताल से पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह भावुक हेमंत सोरेन को ढांढस बंधाते दिख रहे हैं। हेमंत सोरेन हाथ जोड़कर पीएम मोदी के साथ खड़े हैं और पीएम मोदी ने उनके कंधे पर अपना हाथ रख लिया है। इस फोटो में पीएम मोदी उन्हें सांत्वना देते दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी संवेदनाएं जताते हुए कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज़, सोरेन जी ने उनके हक़ और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा। हेमंत सोरेन जी और पूरे सोरेन परिवार के साथ-साथ गुरुजी के सभी समर्थकों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।