Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः ऑनलाइन गेमिंग बिल के पास होने का बड़ा असर! एमपीएल, ड्रीम इलेवन और जूप्पी पर लगा ताला, बंद हुए रियल मनी गेम

 Big news: Passing of the online gaming bill has a big impact! MPL, Dream11 and Juppy are locked, real money games are closed

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के राज्यसभा में पास होते ही रियल मनी गेमिंग इंडस्ट्री के बड़े प्लेयर्स एमपीएल, ड्रीम इलेवन और जूप्पी ने अपने मनी वाले गेम्स को बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। इसमें रियल मनी गेमिंग कंपनियों पर 1 करोड़ रुपये के जुर्माने से लेकर जेल तक का भी प्रावधान है। खबरों के मुताबिक भारत के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म एमपीएल ने अपने सभी रियल मनी गेम्स को बंद करने का फैसला किया है। अपने स्पदामकप्द पोस्ट में कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि हम देश के कानून का आदर करते हैं और उसे पूरी तरह से मानने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

कंपनी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि तत्काल प्रभाव से हम अपने सभी रियल मनी गेम को MPL के प्लेटफॉर्म से हटा रहे हैं। हमारी पहली प्रायरिटी यूजर्स हैं। अब यूजर्स द्वारा किए जाने वाले नए डिपॉजिट एक्सपेट नहीं होंगे। हालांकि, यूजर्स अपने बैलेंस की निकासी कर सकते हैं। अब से कोई भी ऑनलाइन मनी गेम MPL के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं रहेगा। बता दें MPL के एशिया, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में 120 मिलियन यानी 12 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, MPL के अलावा Dream11 और Zupee ने भी अपने प्लेटफॉर्म से सभी रियल मनी वाले गेम्स को हटाने का फैसला किया है। Dream11 ने अपने ऐप नोटिफिकेशन में बताया है कि प्लेटफॉर्म से सभी Pay to Play फैंटसी गेम्स को हटा रहा है। यूजर्स का बैलेंस सुरक्षित है जिसे Dream11 ऐप के जरिए निकाला जा सकता है। Zupee ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि गेमिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से ऑपरेशनल रहेगा और प्लेयर्स अपने पसंदीदा गेम्स को भी खेल सकेंगे। हालांकि, नए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 की वजह के कंपनी सभी पेड गेम्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रही है। कंपनी के Ludo Supreme, Ludo Turbo, Snakes & ladders और Trump Card Mania जैसे गेमिंग टाइटल यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन गेम्स को यूजर्स फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।

इन 10 कंपनियों को होगा बड़ा नुक़सान 
सरकार के इस कदम से भारत की टॉप RMG ऐप्स पर डायरेक्ट असर पड़ेगा। इनमे Dream 11, Games 24X7, MPL, Gameskraft, WinZO, Zupee, Junglee Games, Head Digital Works और Pokerbaazi शामिल हैं। ये तमाम प्लेटफॉर्म्स देश में Real Money Gaming कराते रहे हैं। Online Gaming Bill पास होने के बाद अब ये सट्टा और जुआ नहीं करा पाएंगे। दरअसल ये कंपनियां खुद को स्किल बेस्ड गेम्स की तरह प्रोमोट करती आई हैं, लेकिन असल में ये Real Money Gaming हैं जिसे सट्टा और जुआ की ही कैटिगरी में रखा जाता है। नए कानून में साफ कहा गया है कि अब किसी भी Real-Money Game, उसके प्रोमोशन और ट्रांजैक्शन की इजाजत नहीं होगी। नियम तोड़ने वालों पर सख्त ऐक्शन होगा। यहां तक की कंपनीज को 1 करोड़ रुपये तक फाइन और 3 साल तक की जेल भी हो सकती है, जबकि प्रोमोटर्स पर 50 लाख रुपये तक का फाइन और दो साल तक जेल का प्रावधान है। MPL ने नए डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी है, लेकिन यूजर्स अपना पैसा निकाल सकते हैं। GamesKraft ने Add Cash और Gameplay रोक दिए हैं लेकिन Withdrawl चालू रखा है। Games24x7 (My11Circle) ने भी डिपॉजिट रोक दिए हैं। वहीं Probo जैसे नए प्लेटफॉर्म ने भी Real-Money Games को तुरंत बंद कर दिया है और अब फ्री मॉडल की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहा है। सरकार का कहना है कि यह कदम पब्लिक इंट्रेस्ट में लिया गया है। उनका कहना है कि Real-Money Games से फिनांशियल नुकसान, मेंटल स्ट्रेस और एडिक्शन जैसी प्रॉब्लम बढ़ रही थीं। इसके अलावा डिजिटल वॉलेट और क्रिप्टो के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और इलिगल फंडिंग का भी रिस्क बढ़ा था।