Awaaz24x7-government

Good Morning India: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने बढ़ाई टेंशन, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट! ब्राजील में बिगड़े हालात, पुलिस ऑपरेशन में 64 की मौत! इजरायल और हमास के बीच टूटा सीजफायर समझौता, उत्तराखण्ड के गढ़वाल मंडल में चक्का जाम आज

Good Morning India: Cyclone 'Montha' raises tensions, triggering heavy rain alerts in several states! Situation worsens in Brazil, with 64 killed in police operation! Ceasefire agreement between Isra

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। गृहमंत्री अमित शाह आज मैथिली ठाकुर के समर्थन में प्रचार करेंगे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अंबाला पहुंचेंगी, राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी। इधर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर और दरभंगा में साझा रैली करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान 'मोंथा' आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकरा गया है जिस वजह से तटीय क्षेत्रों में सैकड़ों घरों और पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, हवाई और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। दूसरी ओर अब चक्रवाती तूफान लगातार उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। ऐसे में चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। तूफान का सबसे ज़्यादा असर आंध्र प्रदेश पर ही दिख रहा है। जिस समय चक्रवात तट से टकराया उस समय उसकी रफ़्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी ऐसे में लोगों से अभी घरों में ही रहने को कहा गया है। वहीं, राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं।

इधर इजरायल और हमास के बीच चल रहा सीजफायर समझौता टूट गया है। इजरायल ने एक बार फिर गाजा में भीषण हवाई हमले किए हैं। इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों में 26 लोगों की मौत हो गई है। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने हवाई हमले की जानकारी दी है। हमले से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर युद्ध विराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गाजा पर शक्तिशाली हमले करने का आदेश दिया था।

उधर साइक्लोन मोंथा ने देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल दिया है। इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के लिए भी कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में साइक्लोन मोंथा का असर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों तक फैलने की उम्मीद है, जिससे भारी बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी आकाश में बादल छाए हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है।

इधर ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पुलिस कार्रवाई के दौरान कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 2,500 पुलिस और सैनिकों ने मंगलवार को रियो डी जेनेरियो में एक मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। छापेमारी को दौरान 81 संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पुलिस और तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 64 लोग मारे गए हैं दिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल है। 

उधर आठवें केंद्रीय वेतन आयोग को आखिरकार कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, जिससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और भत्तों में संशोधन का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने जनवरी में मिली सैद्धांतिक मंजूरी के बाद अब वेतन आयोग का आधिकारिक तौर पर गठन कर दिया है। खबर के मुताबिक, इस आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश जस्टिस रंजना देसाई करेंगी। जस्टिस देसाई की नियुक्ति के साथ ही वेतन आयोग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, परिवहन महासंघ के आह्वान पर आज पूरे गढ़वाल मंडल में चक्का जाम रहेगा। चक्का जाम के लिए देहरादून और पर्वतीय क्षेत्रों की यूनियनों का भी समर्थन मिल गया है। ट्रांसपोर्टर ऋषिकेश में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों का संचालन रोकेंगे।परिवहन महासंघ के बैनर तले टिहरी गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन (टीजीएमओ) कार्यालय में ट्रक, डंपर, विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, ई-ऑटो, बस यूनियनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेेंद्र नेगी ने कहा कि सोमवार को देहरादून में आयोजित बैठक में परिवहन सचिव की ओर से मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया था।

इधर बर्ड हिट की वजह से देहरादून से बंगलूरू जा रही इंडिगो की एक उड़ान को वापस देहरादून एयरपोर्ट लौटना पड़ा। विमान में करीब 170 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सिर्फ तकनीकी खराबी बताया है। देहरादून एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम करीब 6:05 पर इंडिगो की विमान बंगलूरू के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि उड़ान के कुछ देर बाद ही फ्लाइट के बाएं इंजन से पक्षी टकरा गया, जिससे विमान के इंजन में जोर की आवाज आने लगी। पायलट काफी देर तक एयरपोर्ट से दूर जाकर आसमान में गोल-गोल चक्कर लगाता रहा।

उधर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आपदा निधि से काम शुरू न होने और इसे खर्च न करने पर आठ जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों का जवाब तलब किया है। सभी सीईओ से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा, जवाब संतोषजनक न मिलने पर अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। शिक्षा निदेशक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर व अल्मोड़ा का जवाब तलब करते हुए कहा, राज्य मोचन आपदा निधि के तहत स्कूलों में आपदा से हुई क्षति पर धनराशि अवमुक्त की गई थी, लेकिन अब तक इस धनराशि को खर्च करने के लिए समुचित कार्रवाई नहीं की गई। जो सरकारी काम के प्रति आपकी उदासीनता को दर्शाता है।

इधर अवैध रूप से धर्मान्तरण के सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे की विवेचना के दौरान पांच आरोपियों को तलब करने के लिए पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया। न्यायालय के आदेश पर आगरा पुलिस ने जिला कारागार आगरा में निरुद्ध 5 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने पांचों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।