Good Morning India: डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की बैठक आज, टिकी दुनिया की निगाहें! अब फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम, मोंथा तूफान ने कई राज्यों में मचाया कहर! WhatsApp ला रहा फेसबुक जैसा फीचर, उत्तराखंड में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां तेज
 
 नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी जनसभाएं करेंगे। इधर एनडीए का घोषणापत्र आज जारी हो सकता है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बरबिघा और नालंदा में रैलियां करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज मुलाकात होगी। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी है। यह दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार मुद्दों पर महीनों की उथल-पुथल के बाद संबंधों को स्थिर करने का मौका है। फिलहाल ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।
इधर महिला वनडे विश्व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लाउरा वोलवार्ड्ट की शानदार शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में मात्र 194 रन पर सिमट गई और ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में मारिजन कप ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि नादिन डी क्लार्क ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आयबोंगा खाका, म्लाबा और सुने लूस को एक-एक सफलता मिली। बता दें कि इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। वहीं, इंग्लैंड की यह महिला विश्व कप इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी हार है।
उधर दूरसंचार नियामक टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI और टेलीकॉम डिपार्टमेंट एक साझा नियम पर सहमत हो गए हैं जिसके बाद देश के करोड़ों यूजर्स को फायदा मिलने वाला है। ये दोनों मिलकर कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNP) को लागू करने पर सहमत हो गए हैं जिसके बाद टेलीकॉम यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के अपने फोन में कॉल करने वाले का असली नाम देख सकते हैं। इसके जरिए कॉलर्स यानी कॉल करने वाले का नंबर और नाम दोनों आपके फोन पर दिखाई देंगे। इसका अर्थ है कि कॉलर ने जो नाम और नंबर सिम लेते हुए लिया होगा वही असली नाम आपको दिखेगा। इस तरह फर्जी नाम से कॉल करने वालों और धोखाधड़ी वाले कॉल्स से आपके राहत मिल सकेगी क्योंकि आपको असली नाम कॉल के समय ही दिख सकेंगे।
इधर व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के लिए ऐसे काम के फीचर्स लाता रहता है जिनसे ग्राहक के लिए WhatsApp का यूजर एक्सपीरिएंस और बेहतर होता रहता है। अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए फेसबुक जैसा फीचर लाने वाला है। जल्द ही WhatsApp के यूजर्स अपने प्रोफाइल पर ठीक फेसबुक की तरह कवर फोटो लगा सकेंगे। हम ये कह सकते हैं कि यूजर्स को एक और जगह अपने प्रोफाइल पर फोटो दिखाने के लिए जगह मिलेगी। जिस तरह यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर, अपडेट, स्टेटस पर अपनी तस्वीरों को दिखा सकते हैं, ठीक उसी तर्ज पर आगे चलकर एक कवर फोटो के जरिए भी वो अपने बारे में और अधिक डिस्प्ले कर सकेंगे।
उधर चक्रवात मोंथा के कारण आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है। आंध्र प्रदेश में दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ लाख एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। चक्रवात का असर तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित कुछ अन्य राज्यों पर भी पड़ा। मोंथा मंगलवार देर रात आंध्र के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। लेकिन उससे पहले भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, मकान ढह गए और सड़कों पर पानी भर गया। बिजली की आपूर्ति और यातायात प्रभावित हुआ। इस बीच मौसम विभाग ने दो दिनों तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी तटीय क्षेत्रों में हल्की से सामान्य बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।
इधर यूपी के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के तहत भरथापुर गांव के दूरदराज इलाके में बुधवार शाम कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलटने से उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक नदी में तेज बहाव की वजह से पेड़ से टकराने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ा और पलट गया। नाव पर 22 लोग सवार थे। इनमें से 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया जबकि एक महिला की मौत हो गई। 8 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
उधर मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां भोपाल PHQ में पदस्थ महिला DSP ने सहेली के घर से 2 लाख रुपए और मोबाइल चुराया है। इस मामले से जुड़ा CCTV भी सामने आया है। इसमें महिला अधिकारी, घर में घुसते और लौटते हुए दिख रही है। पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गल्ला मंडी, जहांगीराबाद निवासी प्रमिला तिवारी इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत हैं। डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनकी करीबी दोस्त हैं और अक्सर उनके घर आती-जाती थीं। प्रमिला ने बताया कि 24 सितंबर को वह और उनकी बेटी घर पर थीं। दोपहर में नहाने के लिए कमरे में गईं तो गेट खुला रह गया। इसी दौरान किसी ने कमरे में रखे बैग से 2 लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़िता के मुताबिक, यह रकम बेटी निक्की की स्कूल फीस के लिए रखी गई थी। संदेह होने पर जब उन्होंने CCTV फुटेज देखा तो उसमें डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में आती-जाती और हाथ में नोटों की गड्डी लिए दिखीं। वीडियो सामने आने के बाद प्रमिला ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद डीएसपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की।
अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक से 14 नवंबर तक रजत जयंती पखवाड़ा मनाएगी। नौ नवंबर को कांग्रेस मुख्यालय में राज्य स्थापना का केक काटने के साथ आतिशबाजी की जाएगी। बुधवार को प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रजत जयंती पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता आगामी एक नवंबर को कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंच कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। दो नवंबर को प्रदेश के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों अपने ब्लॉकों में विकास गोष्ठियां आयोजित कर राज्य की राजनीतिक व सामाजिक स्थितियों व विकास पर चर्चा करेंगे।
इधर राज्य में 15 नवंबर को भूकंप और भूकंप के प्रभाव से उत्पन्न होने वाली अन्य आपदाओं का प्रभावी तरीके से सामना करने के लिए सभी 13 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में बुधवार बैठक हुई। सचिव सुमन ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भूकंप पर राज्यस्तरीय मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए थे। इसके मद्देनजर यूएसडीएमए ने मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। 12 नवंबर को टेबल टॉप एक्सरसाइज और 15 नवंबर को मॉक ड्रिल होगी। टेबल टॉप एक्सरसाइज में सभी जिलों का अपनी तैयारियों के साथ ही संसाधनों की उपलब्धता, उनकी तैनाती, मॉक ड्रिल के लिए अपनी योजना के बारे में बताएंगे। सचिव ने बताया कि राज्य भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील है। सभी जिले चार व पांच जोन में आते हैं।
उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखण्ड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। तैयारियों को लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की हुई। बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विधानसभा आगमन से संबंधित तैयारियों, सुरक्षा प्रोटोकॉल और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन और सत्र के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं।
 
  
   
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 