Awaaz24x7-government

Good Morning India: भारत को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा! हरियाणा में ADGP की पत्नी अमनीत पर एफआईआर दर्ज, ASI संदीप का आज होगा पोस्टमार्टम! दिवाली पर दुर्लभ पंचांक योग का असर, 3 राशियों के चमकेंगे सितारे! उत्तराखण्ड में होगा सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का गठन

Good Morning India: Trump makes a big claim about India! An FIR has been filed against Haryana ADGP's wife Amneet, and ASI Sandeep's post-mortem will be conducted today! A rare Panchank Yoga will imp

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। हरियाणा में ASI संदीप का आज रोहतक में होगा पोस्टमार्टम। इधर आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा दावा किया। ट्रंप ने का है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने इसे मॉस्को पर दबाव बढ़ाने के प्रयासों में एक बड़ा कदम बताया है। ट्रंप ने कहा कि यह उनके उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें वो रूस को यूक्रेन युद्ध के कारण अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैं खुश नहीं था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि भारत अब ऐसा नहीं करेगा।' ट्रंप ने इसे बड़ा कदम बताते हुए कहा कि अब हम चीन से भी यही उम्मीद कर रहे हैं।

उधर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर बीते कई दिनों से जारी झड़पों में दर्जनों लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की है। मंगलवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सैनिकों के बीच उत्तर-पश्चिमी सीमा क्षेत्र में झड़पें शुरू हो गई थीं। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सैनिकों पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाया है।पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन के साथ शाम 6 बजे (पाकिस्तान मानक समय) से शुरू होने वाले 48 घंटे के अस्थायी सीजफायर की घोषणा की है। हालांकि, पाकिस्तान ने कहा है कि सीजफायर का अनुरोध तालिबान की ओर से किया गया है। डॉन अखबार ने विदेश कार्यालय के हवाले से कहा कि तालिबान के अनुरोध पर, आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटों के लिए, दोनों पक्षों की आपसी सहमति से, पाकिस्तानी सरकार और अफगान तालिबान शासन के बीच एक अस्थायी युद्धविराम का निर्णय लिया गया है। 

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अब एक महिला पत्रकार पर उनकी टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया है और उन पर लिंगभेद के आरोप लग रहे हैं। व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ एक संयुक्त प्रेस कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने एक महिला पत्रकार से सवाल पूछने के लिए कहा। जब पत्रकार ने चीन की लैटिन अमेरिका में बढ़ती उपस्थिति को लेकर अमेरिका की भूमिका पर एक सवाल किया, तो ट्रंप ने जवाब देने के बजाय उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस की ओर मुड़कर कहा, "मुझे बस उनकी बातें सुनना अच्छा लगता है।" इसके बाद दोनों को हंसते हुए देखा गया, और फिर ट्रंप ने वापस पत्रकार की ओर मुड़कर कहा, "शाबाश...शाबाश...शुक्रिया, डार्लिंग।"

उधर हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, उनके विधायक साले अमित रतन, जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट संदीप की पत्नी संतोष ने लिखाई है। वहीं, एएसआई संदीप लाठर के परिजन पोस्टमार्टम के लिए भी राजी हो गए हैं। संदीप के मामा के लड़के संजय लाढ़ौत ने बताया कि उनकी पुलिस व प्रशासन से सहमति बन गई है। वे पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हैं। शव को पीजआई के डेड हाउस में लाया जा रहा है।

इधर हर साल की तरह इस बार भी दिवाली का पर्व सभी के लिए बहुत सारी खुशियों लेकर आ रहा है। हालांकि, इस बार दिवाली का त्योहार ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद खास रहेगा। दरअसल, इस बार दिवाली में एक अद्भुत योग बनने जा रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि दिवाली 2025 का यह दुर्लभ पंचांग योग तीन राशियों के लिए खुशियों और उपलब्धियों का समय लेकर आ रहा है। छोटी दिवाली यानी कि 19 अक्टूबर 2025 से बनने वाला 'क्विनटाइल ऐस्पेक्ट' पंचांग योग हर राशि पर असर डालेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह योग जीवन में उन्नति और समृद्धि के नए रास्ते खोलेगा। जानते हैं किन राशियों की चमकेगी किस्मत इस दिवाली। वृषभ, सिंह और धनु राशि के जातक इस अवधि में आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। इन तीन राशियों के लोगों के जीवन में नई शुरुआत के अवसर मिलेंगे।

उधर ओडिशा के जयपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर शहर में एक मंदिर के पास बुधवार को एक ट्रांसजेंडर पुजारी और एक राजमिस्त्री का शव बरामद किया गया है। दोनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मामला जयपुर शहर थाना क्षेत्र के गोपबंधु नगर में कनक दुर्गा मंदिर के पास का है। पुलिस का कहना है कि जिन दो लोगों के शव बरामद हुए हैं, संभव है कि उनके बीच प्रेम संबंध था। मृतकों की पहचान भी हो गई है। ट्रांसजेंडर की पहचान राजू मच्छ के रूप में हुई है, वह मंदिर में पुजारी थे। वहीं राजमिस्त्री की पहचान समारा के रूप में हुई है।

इधर बॉलीवुड एक्टर पंकज धीर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को पंकज धीर का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार शामिल हुए। बीआर चोपड़ा की 1988 की टीवी सीरीज महाभारत में कर्ण की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के सांताक्रूज़ उपनगर स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ।

उधर बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इससे पहले दिन में भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। वहीं पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। भाजपा ने अंतिम सूची में दो और महिलाओं को टिकट दिया है। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं व सेवाओं के विस्तार के लिए सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का गठन किया जाएगा। इसके अलावा सीमांत जिलों में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए नवाचार केंद्र बनाए जाएंगे। बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सीमांत क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं व सेवाएं देना प्राथमिकता है।

इधर दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार शहर के लिए विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है। 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक पूरे आठ दिन शहर में नो-एंट्री, वन-वे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस ने आम जनता से त्योहार के दौरान निर्धारित मार्गों और पार्किंग नियमों का पालन करने की अपील की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को इस यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

उधर दीपावली को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग प्रदेशभर में सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक्टिव है। इसके लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरेली से हल्द्वानी लाई जा 8 क्विंटल मिठाई जब्त की है। इस मिठाई की गुणवत्ता संदेहास्पद पाई गई, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

इधर हरिद्वार जिले के रुड़की में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे की ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने दुर्घटना की भयावहता को दिखाया। हादसा देहरादून-रुड़की मार्ग पर हुआ है। इस सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्र रोडवेज बस की चपेट में आ गए, जिनमें से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।