Good Morning India: आज भारत आएंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, "हाई डिनर" की मेजबानी करेंगे पीएम मोदी! यूपी में बड़ा हादसा, चार डॉक्टरों की मौत! इंडिगो में हाहाकार, दो दिन में सैकड़ों उड़ानें रद्द! उत्तराखण्ड में बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। दिल्ली में राजनाथ सिंह आज शाम रूसी रक्षा मंत्री बेलौसोव से मिलेंगे। वहीं दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर आज संसद भवन में विपक्षी सांसदों का प्रोटेस्ट होगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बुधवार देर रात नेशनल हाईवे-9 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार तेज रफ्तार में थी और सड़क किनारे खड़े डीसीएम में जा घुसी। हादसे का शिकार हुई कार में चार लोग सवार थे और हादसे में चारों को जान गंवानी पड़ी। हादसे में मारे गए सभी लोग एक यूनिवर्सिटी के डॉक्टर हैं। बताया जा रहा है कि कार जिस डीसीएम से टकराई वह माल से भरा हुआ था। हादसा रजबपुर और अतरासी के बीच हुआ। घटना अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र की है। यहां अतरासी के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एक डीसीएम में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चारों व्यक्तियों की मौत हो गई। मरने वाले चारों रजबपुर थाना क्षेत्र के श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के (डॉक्टर छात्र) बताए जा रहे हैं। हादसा रात करीब 10 बजे फ्लाईओवर के पास हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग मेरठ से गाजियाबाद लौट रहे थे। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक अंधेरे में खड़ा होने के कारण हादसा हुआ।
इधर रूस के बढ़ते प्रभाव और वैश्विक जियो–इकॉनॉमिक बदलावों के बीच भारत एक नई रणनीतिक चाल चल रहा है। रूस की मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए भारत अब सिर्फ तेल और फर्टिलाइजर आयात तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि फार्मा से लेकर इंजीनियरिंग और कृषि तक कई सेक्टर्स में बड़ा एक्सपोर्ट पुश देने की तैयारी है। ईएईयू (Eurasian Economic Union) के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते के जरिए भारत अपनी भूमिका आयातकर्ता से बड़ा निर्यात पार्टनर की ओर मोड़ना चाहता है।
उधर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बीते कुछ दिनों से बड़े संकट से गुजर रही है। कंपनी को पिछले दो दिनों में सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं और जो चली भी हैं, उनमें से काफी फ्लाइट्स ने तो घंटों की देरी से उड़ भरी। इससे एयरपोर्ट पर लंबी लाइन लग गई और यात्री भी काफी परेशान हुए। ऐसे में सभी के मन में यही सवाल उठ रहा था कि इतनी बड़ी एयरलाइन अचानक कैसे बिगड़ गई? इंडिगो की मंगलवार को करीब 130 उड़ानें और बुधवार को 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई। मंगलवार को तो इंडिगो की हर 10 में से सिर्फ 3 उड़ानें ही समय पर उड़ीं, जो इंडिगो जैसे समय का खास पालन करने वाली एयरलाइन के लिए बड़ी बात है।
इधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बृहस्पतिवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उनके लिए हाई डिनर की मेजबानी की है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की लगातार गहरी होती इस दोस्ती पर अमेरिका और यूरोप की बुरी नजर है। बता दें कि पुतिन का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते सबसे निम्न स्तर पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में पुतिन के इस दौरे को भारत और रूस के बीच सामरिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने का बड़ा कदम माना जा रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार पुतिन 4-5 दिसंबर को 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
उधर हरियाणा के पानीपत में एक 32 वर्षीय महिला ने सिर्फ इसलिए तीन बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह उनकी सुंदरता के कारण उनसे नफरत करने लगी थी। आरोपी महिला ने पिछले दो साल में तीन बच्चियों की कथित तौर पर हत्या कर दी और शक से बचने के लिए उसने अपने तीन साल के बेटे को भी मार दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह अपराध तब सामने आया जब पानीपत पुलिस ने सोमवार को छह साल की बच्ची की मौत के मामले का खुलासा किया। आरोपी महिला की पहचान पूनम के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, उसने हर बार हत्या का एक ही तरीका अपनाया। आरोपी ने पानी से भरे टब या टैंक में डुबोकर बच्चों की हत्या की। पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मनोरोगी प्रतीत होती है और उसने अपनी एक रिश्तेदार को उस समय निशाना बनाया जब वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। तीनों पीड़ित बच्चियां महिला की रिश्तेदार थीं। इनमें से दो छह साल की और एक नौ साल की थी।
इधर सरकार ने फर्जी और अनचाहे मार्केटिंग कॉल्स और मैसेज पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने पिछले दो महीने में 318 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। वहीं, फर्जी कॉल्स और मैसेज से जुड़ी शिकायतों में भारी कमी देखने को मिली है। दूरसंचार प्राधिकरण पिछले साल से ही फर्जी कॉल्स और मैसेज पर लगाम लगाना शुरू कर दिया था। इसके लिए नया डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (DLT) का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया था। हालांकि, ट्राई ने बताया कि शुरुआत में इस सिस्टम को लागू करने में काफी दिक्कतें आई थी। DLT सिस्टम पर शुरुआत में लोग शिकायतें नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से स्कैमर्स पर एक्शन लेने में परेशानी होती थी। DLT सिस्टम के अलावा ट्राई के ऐप DND में भी फर्जी कॉल्स और मैसेज को रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है। शिकायत करने पर स्कैमर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। सितंबर में 3.12 लाख लोगों ने फर्जी कॉल्स और मैसेज की शिकायतें की थी। वहीं, अक्टूबर में यह संख्यां घटकर 2.16 रह गई।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेशभर में पांच दिसंबर से मौसम बदलने की संभावना है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके चलते सूखी ठंड से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार दिसंबर को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम पाला गिरने से ठंड परेशान करेगी। जबकि पांच दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
इधर विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 41 दिव्यांगजन प्रतिभागियों को 8000 की पुरस्कार राशि, मेडल, प्रशस्ति पत्र और मानपत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही सीएम ने देहरादून में 905.13 लाख की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड और समाज कल्याण आईटी सेल के बहुउद्देशीय कार्यालय भवन का शिलान्यास व प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र, नैनीताल (एलिम्को) का उद्घाटन किया।
उधर रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में नकल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से परीक्षा में नकल के लिए लाई गई पर्ची बरामद हुई है। वहीं, प्रकरण में शामिल अन्य कई लोगों के नाम सामने आए हैं। बताया गया कि परीक्षा में पास कराने के एवज में गिरफ्तार अभियुक्त की हरियाणा में एक व्यक्ति से चार लाख रुपये में डील हुई थी।