Awaaz24x7-government

Good Morning India: हांगकांग में बड़ा अग्निकांड, अब तक 44 की मौत! यूपी में 25 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप! अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, उत्तराखंड में AI मिशन की दो नीतियों का ड्राफ्ट जारी

Good Morning India: A major fire in Hong Kong, 44 dead! A truck falls from a height of 25 feet onto a railway track in Uttar Pradesh, and a cold wave grips North India. Firing near the White House in

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। दिल्ली के जवाहर भवन में आज से अगले दो दिनों तक होगा संविधान महोत्सव का आयोजन। इधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ओडिशा विधानसभा को संबोधित करेंगी। वहीं सीएम योगी आज नोएडा के जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, हांगकांग के ऊंचे रिहायशी परिसर में हुए अग्निकांड से हड़कंप मचा हुआ है। सात हाई-राइज अपार्टमेंट में लगी इस भयंकर आग में अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 250 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक फायरफाइटर भी शामिल है। यह  भीषण आग लगने की घटना ताई पो में हुई। यह हांगकांग में एक उपनगरीय इलाका है, जो चीन के शहर शेनझेन की सीमा के पास स्थित है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, आग शाम तक सात इमारतों में फैल गई, जबकि एक इमारत में लगी आग ने आसपास के टावरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और सैकड़ों को अस्थायी कैंपों में शिफ्ट किया गया है। 

उधर अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मार दी गई। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने कहा कि दोनों सैनिक की मौत हो गई है, हालांकि फिलहाल स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया गया है कि दोनों ही गार्ड्स गंभीर रूप से जख्मी हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। गवर्नर ने बताया कि वे लगातार संघीय एजेंसियों से संपर्क में हैं और मामले की जांच जारी है। स्थानीय मीडिया समूहों ने दावा किया है कि हमलावर एक अफगान नागरिक है, जिसे 2021 में अमेरिका और गठबंधन फौज के अफगानिस्तान छोड़ने के दौरान अमेरिका लाया गया था। उसकी पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के तौर पर की गई है। अमेरिकी सेना की मदद करने वाले कई अफगान नागरिकों को अमेरिका में बसाने की यह योजना जो बाइडन के शासनकाल के दौरान लाई गई थी। इसे लेकर ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति पर भी निशाना साधा और घटना के लिए उन्हें घेरा। 

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप श्वेत किसानों के कथित उत्पीड़न को लेकर दक्षिण अफ्रीका पर हमलावर हैं। ट्रंप ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए जी20 समिट का भी बहिष्कार किया था। इस बीच अब उन्होंने अगले साल के G20 शिखर सम्मेलन से दक्षिण अफ्रीका को बाहर करने का एलान कर दिया है। ट्रंप ने दो टूक कहा कि दक्षिण अफ्रीका को 2026 के जी20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल मियामी में होने वाले ग्रुप ऑफ 20 (G20) शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को भाग लेने से रोक रहे हैं। इसी साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल की वैश्विक बैठक में अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के साथ किए गए व्यवहार के कारण दक्षिण अफ्रीका को दिए जाने वाले "सभी भुगतान और सब्सिडी रोक देंगे।"

उधर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित रामनगर थाना इलाके में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने पुल की रेलिंग तोड़ दी और करीब 25 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रंक रेलवे ओवरब्रिज पार कर रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया। इसी दौरान पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस पास वाली ट्रैक से गुजर रही थी और बाल-बाल बच गई। बाराबंकी के SP अर्पित विजयवर्गीय ने एएनआई को बताया कि ट्रक ने रेलवे की बिजली लाइनों को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे ट्रेनों का आवागमन रुक गया।

इधर दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में भी तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को ठंड और बढ़ेगी। सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है। ठंड के साथ-साथ दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण भी लोगों के सांसों के लिए संकट बना हुआ है। बुधवार की सुबह दिल्ली में 8 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी जारी है जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड और बढ़ेगी। बर्फबारी की वजह से रोहतांग का रास्ता बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने दिन में अधिकतम तापमान के 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का पूर्वानुमान जताया है।

उधर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि गैर विनियमित ऑनलाइन गेमिंग एप का आतंकी फंडिंग और मनी लांड्रिंग से संबंध है। सरकार ने इन वर्चुअल प्लेटफार्म का विनियमन करने के लिए कानून लाने को उचित ठहराया। जस्टिस जेबी पार्डीवाला और केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि वह इस मामले को सुनवाई के लिए गुरुवार को लेने का प्रयास करेगी। केंद्र द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा गया है-आनलाइन मनी गेमिंग का बेरोक-टोक विस्तार वित्तीय धोखाधड़ी, मनी लांड्रिंग, कर चोरी और कुछ मामलों में आतंकी फंडिंग से जुड़ा हुआ है।

इधर मध्य प्रदेश सरकार में आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा द्वारा बीते दिनों ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर विवादास्पद बयान देने के चलते, उनके खिलाफ राज्य शासन ने नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि आपकी टिप्पणी सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाने एवं आपसी वैमनस्यता उत्पन्न करने वाला प्रयास प्रतीत होती है। बता दें कि “एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण तब तक मिलता रहना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान में न दे, या उससे संबंध न बन जाए।”

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड में अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डाटा साझा करने की राह आसान होगी। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की एआई पॉलिसी और डाटा शेयरिंग पॉलिसी, एआई मिशन की आधिकारिक वेबसाइट और लोगो को राज्यपाल ने लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिना तकनीकी समावेश, सतत विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। बुधवार को राजभवन स्थित सभागार में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उत्तराखंड एआई मिशन-2025 की दो नीतियों का ड्राॅफ्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में तकनीक मुख्य भूमिका में है। कोई भी क्षेत्र आज तकनीक से अछूता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र व राज्य सरकार ने भविष्य की इमर्जिंग तकनीक को आत्मसात करने का बीड़ा उठाया गया है। उत्तराखंड भी आधुनिक तकनीक अपनाकर लोगों की आशा, आकांक्षा और सपनों को साकार करना चाहता है।

इधर एमडीडीए यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट्स को न केवल सीज कर रहा है, बल्कि अब ऐसे बिल्डर को भी ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी हो रही है, जिनका अवैध प्रोजेक्ट्स में बार-बार नाम जुड़ रहा है। इसके अलावा आम लोगों को कम बजट में हाउसिंग और व्यावसायिक भवनों को दिलाने के लिए नए प्रोजेक्ट्स भी लाने की तैयारी हो रही है। जिसके लिए प्राधिकरण लैंड बैंक तैयार करने की कोशिशों में जुटा हुआ है।

उधर उत्तराखंड में ग्राम्य विकास और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने मिलकर एक पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर जितने भी ग्रामीण विकास के अंतर्गत श्रमिक हैं, जिन्होंने 90 दिन का रोजगार निर्माण कार्य में पूरा कर लिया है, वो इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसके बाद उन्हें श्रम विभाग की तमाम योजनाओं का लाभ मिलेगा। कमिश्नर ग्रामीण विकास अनुराधा पाल ने बताया कि श्रमिकों को श्रम विभाग अपने विभाग के अंतर्गत एनरोल करता है। जिससे इन श्रमिकों को कई तरह की सरकारी सुविधाएं दी जाती है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की ओर से कई तरह के इंश्योरेंस भी श्रमिकों को दिए जाते हैं। इसके अलावा घर बनाने के लिए या फिर बच्चों की शादी के लिए और प्रसूति सहायता के लिए भी श्रम विभाग से मदद की जाती है।

इधर चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां नारायणबगड़ क्षेत्र के छैकुड़ा गांव में आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को नाले में दबा दिया। ये मामला बीते सोमवार 24 नवंबर का है, जिसका खुलासा चमोली पुलिस ने आज बुधवार 26 नवंबर को किया। बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति की निशानदेही पर महिला का शव बरामद कर किया। जानकारी के अनुसार छैकुड़ा गांव निवासी महावीर प्रसाद देवली की बीते सोमवार 24 नवंबर दोपहर को अपनी पत्नी दमयंती देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी गुस्से में आकर महावीर प्रसाद ने पत्नी पर पत्थर से वारकर उसकी हत्या कर दी।