Awaaz24x7-government

Good Morning India: बंगाल की खाड़ी में उठा एक और तूफान, पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट! मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान गिरफ्तार, जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम, 19 साल का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार! एलयूसीसी कंपनी ने उत्तराखंड के लोगों से ठगे करोड़ों रुपये

Good Morning India: Another storm in the Bay of Bengal, alert of heavy rain in five states! Salman accused of brutality against innocent child arrested, conspiracy to terrorize Jammu failed, 19 year

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का एक साल पूरा, आज आयोजित होगा नियुक्ति समारोह। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जंभूरी के क्लोजिंग समारोह में शामिल होंगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, चक्रवाती तूफान सेन्यार लगातार कमजोर हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक और तूफान दस्तक दे रहा है। यह तूफान 'दितवाह' है। इन दोनों तूफानों ने भारत के लिए चिंता बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दितवाह तूफान का असर भारत के दक्षिणी राज्यों में देखने को मिलेगा। आईएमडी ने बताया कि इन तूफानों के कारण दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में मौसम बिगड़ने की संभावना है। विभाग ने बताया कि गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव चक्रवात दितवाह में बदल गया।

इधर दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं। बीते कुछ समय में कई देशों में भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत भी हुई है। अब गुरुवार को अमेरिका के अलास्का में भी गुरुवार को भीषण भूकंप के झटके लगे हैं। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी दी है कि ये भूकंप की ये घटना अलास्का के एंकोरेज महानगरीय क्षेत्र में हुई है। आपको बता दें कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई है। जो कि एक खतरनाक श्रेणी का भूकंप है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को अमेरिका के अलास्का में एंकोरेज महानगरीय क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अलास्का के सुसित्ना से 12 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में था। ये शहर से करीब 108 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। भूकंप का केंद्र धरती से 69 किलोमीटर की गहराई पर था। अलास्का में आए भूकंप के कारण अब तक किसी बड़े नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है।

उधर बड़ी खबर मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आ रही है। यहां रायसेन में छह साल की बच्ची से रेप के आरोपी को हाफ एनकाउंटर के बाद गिररफ्तार कर लिया गया है। भोपाल पुलिस ने मासूम से रेप के आरोपी सलमान को घटना के छह दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सलमान को भोपाल के गांधीनगर से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे रायसेन पुलिस को सौंप दिया गया। रायसेन पुलिस जब उसे लेकर निकली, तो रास्ते में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी सलमान ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश में गोली चलाई, गोली सलमान के पैर में लगी, जिसके बाद उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।

इधर जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने संदिग्ध आतंकी मोहम्मद साजिद (19) को गिरफ्तार किया है। साजिद मोबाइल फोन के जरिये पाकिस्तान व अन्य देशों में बैठे अपने आकाओं से दिशा-निर्देश हासिल कर रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे छह दिन के रिमांड पर लिया। साजिद से पूछताछ के आधार पर जम्मू में कई जगह छापे मारे गए। पुलिस के अनुसार, रियासी निवासी साजिद के पिता असलम सीआरपीएफ में हैं। वह अभी दिल्ली में तैनात हैं। असलम का परिवार तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी में आकर रहने लगा था। साजिद युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़ने में जुटा था। पुलिस ने उसे बुधवार की रात करीब 11 बजे जम्मू के सुजवां में नाके पर पकड़ा। उसके खिलाफ बाहु फोर्ट थाने में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उधर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI पार्टी के संस्थापक इमरान खान को लेकर बवाल बढ़ता चला जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की मौत हो गई है तो कई रिपोर्ट्स उनकी सेहत खराब होने की बात कह रही है। ऐसे में इमरान खान के समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लंबे समय से रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद रखा गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने बड़ा बयान दिया है। नोरान ने कहा है कि उन्हें इमरान खान के बारे में कुछ भी नहीं पता है, उन्हें इमरान खान से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।

इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस के पास एक अफगान नागरिक द्वारा की गई गोलीबारी में घायल वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के 2 सदस्यों में से एक की मौत हो गई है। उन्होंने अफगानिस्तान में CIA के साथ काम कर चुके शूटर को 'जंगली राक्षस' करार दिया। ट्रंप ने थैंक्सगिविंग के मौके पर अमेरिकी सैनिकों से फोन पर बात करते हुए बताया कि स्पेशलिस्ट 20साल की सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई है, जबकि स्टाफ सार्जेंट 24 वर्षीय एंड्र्यू वोल्फ अभी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

उधर गुजरात के छोटा उदयपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के संखेड़ा तालुका में एक महिला ने अपनी आठ महीने की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीपलसत गांव की निवासी संगीता भील ने बुधवार को अपनी आठ महीने की बेटी को घर के पास खुली हौदी में कथित तौर पर डुबो दिया। उस समय उसका पति गिरीश दूध लेने गया था। जब वह वापस लौटा तो उसने पाया कि उसकी बेटी डूब गई है, जबकि संगीता लापता है।" अधिकारी ने बताया, "उन्हें संगीता का शव घर से करीब 150 मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, छोटी-छोटी जमा योजनाओं के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाली लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी यानी एलयूसीसी और उसके 46 कारिंदों के खिलाफ सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इनमें कंपनी के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ भी शामिल हैं। इस मामले में सितंबर में हाईकोर्ट ने सीबीआई को मुदकमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इससे पहले राज्य पुलिस इस प्रकरण में कुल 18 प्राथमिकियां दर्ज कर चुकी है, जिनमें से 10 में चार्जशीट स्पेशल बड्स एक्ट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है।

इधर लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी(एलयूसीसी) कंपनी ने प्रदेशभर के लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये ठगे हैं। यह ब्योरा उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न प्राथमिकियों की जांच में सामने आया था। जिन लोगों से ठगी हुई वे सभी छोटी आय के लोग हैं। इनमें से ज्यादातर दिहाड़ी करने वाली महिलाएं और गृहणियां शामिल हैं। यह कंपनी उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश व अन्य कई प्रदेशों में सक्रिय थी। वहां भी इस तरह की ठगी के मामले सामने आए हैं। कंपनी का मालिक नवीं मुंबई का रहने वाला है।

उधर उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करने की राह में लंबे समय से आ रही वन भूमि की बाधा अब दूर हो गई है। वन विभाग से जमीन दिए जाने की सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने घोषणा की है कि 2026 के शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी में कक्षाएं शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। मंत्री आर्या ने विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में बृहस्पतिवार को खेल विभाग की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि वन भूमि की फाइल पहले दो-तीन बार वन विभाग से लौट चुकी थी लेकिन अब दोनों विभागों में सहमति बन गई है। उन्होंने अधिकारियों को विश्वविद्यालय के लिए नए पद सृजित करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

इधर उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ में स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए एक दिसंबर से इनर लाइन परमिट बंद कर दिए जाएंगे। धारचूला तहसील प्रशासन की ओर से आदि कैलाश क्षेत्र में पानी जमने, सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के आने और रात में पाला गिरने से यात्रा के लिए मार्ग के सुगम नहीं होने से यह निर्णय लिया गया है। धारचूला एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि आदि कैलाश क्षेत्र में पार्वती कुंड का पानी जम गया है। तापमान में काफी गिरावट आ रही है। बीआरओ के मुताबिक, पाला गिरने से अब सड़क मार्ग भी यात्रा के लिए सुगम नहीं है।

उधर सल्ट क्षेत्र में 161 जिलेटिन ट्यूब बरामदगी मामले में अल्मोड़ा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देश के बाद इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ तेज हो गई है। पुलिस टीम ने मामले में शामिल एक और वांछित आरोपी ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी को भिकियासैण से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह तथा सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। जिलेटिन से संबंधित मामले में पुलिस ने धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 288 बीएनएस के तहत दर्ज है। बरामद जिलेटिन ट्यूब मिलने के बाद पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। इसमें जुड़े सभी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।