Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः हरक सिंह रावत के बिगड़े बोल! आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत हुईं भावनाएं, प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन

 Uttarakhand: Harak Singh Rawat's offensive remarks hurt sentiments, sparking protests across the state.

देहरादून/रुद्रपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद प्रदेशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज शनिवार को राजधानी देहरादून से लेकर ऊधम सिंह नगर जिले तक लोगों में खासा रोष देखने को मिला। इस दौरान सिख समाज ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किए। राजधानी देहरादून में घंटाघर चौक पर प्रदर्शन कर पूर्व मंत्री का पुतला दहन किया गया। बता दें कि शुक्रवार को वकीलों के धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के बोल बिगड़ गए थे। उन्होंने सिखों पर कथित तौर पर आपत्तिजनक बात कह दी, जिसके बाद धरनास्थल पर विरोध शुरू हो गया। हांलाकि इसके बाद हरक सिंह रावत जिला अदालत में बार एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंचे और वकीलों के सामने अपना पक्ष रखा। अनजाने में भावनाएं आहत होने पर क्षमा भी मांगी। वकीलों की हड़ताल के 26वें दिन हरक सिंह रावत हरिद्वार रोड स्थित धरनास्थल पर पहुंचे थे। वह वकीलों की मांगों पर समर्थन जता रहे थे तभी एक सिख वकील कुछ कहने के लिए खड़े हुए तो हरक ने उन्हें बैठने के लिए कुछ ऐसी बात कह दी जिस पर हंगामा हो गया। वकीलों ने उनके लहजे पर आपत्ति जता दी और सिख समुदाय का अपमान बताया। ऐसे में हरक ने कहा कि उनकी बात का गलत मतलब न निकालें लेकिन वकीलों का विरोध जारी रहा। हंगामा होने की वजह से उन्हें माफी मांगकर जाना पड़ा। शाम को वह बार कार्यालय पहुंचे और कहा कि जिस सिख वकील को उन्होंने बैठने के लिए कहा था, उनसे उनके निजी रिश्ते हैं।उनकी जिस टिप्पणी पर विरोध हुआ, उसके पीछे उनकी भावना किसी का मजाक उड़ाने या आहत करने की नहीं थी। इधर इस मामले में आज प्रदेशभर में रोष देखने को मिला। राजधानी दून और ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सिख समाज ने प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।