Good Morning India: आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, SIR मुद्दे पर हंगामे के पूरे आसार! उत्तर भारत में ठंड का जबरदस्त प्रकोप, कई जगहों पर शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान! पहली दिसंबर से सस्ता हो गया सिलेंडर, जानें आज क्या रहेगा खास?
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। पटना में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक, चुनाव परिणामों के बाद पहली अहम चर्चा होगी। वहीं संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, 19 दिसंबर तक चलेगा। इधर संसद सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे हंस द्वार पर मीडिया को ब्रीफ करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने की कोशिशें एक बार फिर तेज हो गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारी रविवार को फ्लोरिडा में यूक्रेनी अधिकारियों से मिले, जहां प्रस्तावित शांति फ्रेमवर्क के अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस बीच ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे अपने प्रतिनिधिमंडल को इस सप्ताह मॉस्को भेज रहे हैं, जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से महत्वपूर्ण वार्ता तय है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो, विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर ने यूक्रेनी शांति दल से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब यूक्रेन एक ओर रूसी सेना से जूझ रहा है और दूसरी ओर बड़े घरेलू भ्रष्टाचार विवाद से घिरा है।
इधर संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है और यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। एक तरफ जहां सरकार इस दौरान सरकार परमाणु ऊर्जा क्षेत्र, उच्च शिक्षा ढांचा सुधार और कॉरपोरेट/शेयर बाजार विनियम समेत 10 महत्त्वपूर्ण विधेयक रखने जा रही है। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष एसआईआरके मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारियों में है। संसद के शीतकालीन सत्र में परमाणु ऊर्जा विधेयक-2025 के साथ 9 नए बिल पेश होने हैं। सरकार ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए नौ आर्थिक विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें बीमा कानूनों में संशोधन करने वाला एक विधेयक और तंबाकू तथा पान मसाला जैसी हानिकारक वस्तुओं पर कर और उपकर लगाने से संबंधित दो अन्य विधेयक शामिल हैं।
उधर दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। पहाड़ी राज्यों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, के ऊंचे इलाकों में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जगहों पर तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे चला गया है। वहीं, चक्रवात 'दितवाह' का असर दक्षिण भारत तक ही सीमित है, जहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, और उत्तरी राज्यों में इसका सीधा प्रभाव नहीं है। उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के समानांतर लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और बुधवार सुबह तक और कमजोर होने की संभावना है। कराईकल और चेन्नई में डापलर मौसम रडार द्वारा निगरानी की जा रही है। कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू और रानीपेट जिलों में कुछ बारिश हो सकती है।
इधर देशभर में सोमवार से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹10 की मामूली कमी की गई है। 1 दिसंबर 2025 से यह बदलाव व्यापारियों और छोटे व्यवसायों के लिए राहत की बात हो सकती है, जो एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हैं। इस नए मूल्य निर्धारण के बाद, अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत में और राहत मिली है, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यापारिक संस्थान अपनी लागत को थोड़ा कम कर सकते हैं। इससे एक महीने पहले इस सिलेंडर की कीमत में 5 रुपये की कमी की गई थी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कीमत में 10 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1 दिसंबर 2025 से 1580.50 रुपये में उपलब्ध होगा। पहले इसकी कीमत 1590.50 रुपये थी। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 853 रुपये पर बनी हुई है। इसी तरह, कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब घट कर 1684.00 रुपये हो गई है। मुंबई में कीमत घटकर 1531.50 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में यह अब 1739.50 रुपये में मिलेगा।
उधर बिहार के मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर कई लोगों को रौंद दिया है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये हादसा मोतिहारी-गोपालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ पर हुई। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार दोपहर 12:30 बजे के करीब की है। यहां मोतिहारी-गोपालगंज नेशनल हाइवे पर कोटवा दिपउ मोड़ के पास ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर जा रही 5 बाइकों और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक ट्रक ने कुल 11 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होने की सूचना सामने आई है। इसके अलावा 6 लोग घायल हैं।
इधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मोहन भागवत ने रविवार को भारतीय भाषाओं और मातृभाषाओं के कम होते इस्तेमाल पर चिंता जताई और कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि "कुछ भारतीय लोग हमारी अपनी भाषाएँ नहीं जानते"। नागपुर में एक किताब रिलीज़ इवेंट में बोलते हुए भागवत ने समाज से भाषाई विरासत के खत्म होने पर खुद को सोचने की अपील की। उन्होंने कहा, "एक समय था जब पूरा कम्युनिकेशन, शेयरिंग, रोज का काम संस्कृत में होता था। अब कुछ अमेरिकन प्रोफेसर हमें संस्कृत पढ़ाते हैं, जबकि असल में हमें इसे दुनिया को सिखाना चाहिए था। आज बहुत से बच्चे कुछ बहुत ही बेसिक और आसान शब्द नहीं जानते हैं और अक्सर घर पर अपनी मातृभाषा और इंग्लिश को मिलाकर बोलते हैं।"
उधर श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद चक्रवात ’दित्वा’ भारत के पास पहुंच चुका है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तूफान भारतीय तट से टकराने से पहले ही कमजोर हो जाएगा और एक डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। यह तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से लगभग 30 किलोमीटर दूर ही खत्म हो जाएगा। हालांकि, इस वजह से देश के दक्षिण पूर्वी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसका असर फसलों पर हुआ है। कई इलाकों में जल जमाव हो रहा है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पुडुचेरी के गृह मंत्री ए. नमस्सिवायम ने कहा कि भारी बारिश की वजह से एक दिसंबर को सरकारी और सरकारी मदद वाले स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, टिहरी झील में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स-2025 कप का शानदार समापन हो गया। 18 स्वर्ण सहित कुल 47 पदक जीतकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता की सिरमौर बनी। पांच स्वर्ण पदक सहित कुल सात पदक लेकर सर्बिया दूसरे और 4 स्वर्ण सहित 10 पदक प्राप्त कर कजाकिस्तान तीसरे स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों, टीमों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेडल देकर सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि अब टिहरी झील अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेल का गंतव्य बन गई है। आने वाले दिनों में इस झील में ऐशियन, कॉमनवेल्थ सहित ओलंपिक की जलक्रीड़ा की प्रतियोगिताएं भी की जा सकेंगी।
इधर गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। पार्क के गेट अब अगले वर्ष एक अप्रैल को खोले जाएंगे। वहीं इस वर्ष नेशनल पार्क प्रशासन ने 29,162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों से 80 लाख रुपये ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया। रविवार को गंगोत्री नेशनल पार्क ने गरतांग गली और कनखू बैरियर के पास पार्क क्षेत्र के गेट बंद कर दिए हैं। अब अगले साल देश-विदेश के पर्यटक और पर्वतारोही नेशनल पार्क की सैर कर सकेंगे।
उधर उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों में आइसटोपी खतरनाक बनते जा रहे हैं। ग्राफिक एरा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन सम्मेलन में आए वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने चेताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण पिछले कुछ वर्षों में ये आइसटोपी तेजी से बढ़े हैं, जो विशेषकर बरसात में भारी बारिश के बीच तबाही लेकर आ रहे हैं। सम्मेलन में पहुंचे वाडिया के वैज्ञानिक डॉ. राकेश भांबरी ने सिक्किम और उत्तराखंड में सामने आ रहे बदलावों पर अपना रिसर्च पेश किया। उन्होंने बताया कि सिक्किम में 23 ग्लेशियरों का 5.4 प्रतिशत क्षेत्रफल घट चुका है। ग्लेशियर झीलों का क्षेत्रफल 48 प्रतिशत तक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियर तेजी से अपना वजूद खो रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड के मेरु बमक की रिसर्च रिपोर्ट भी पेश की, जिसमें बताया कि कैसे कुछ ही वर्षों के भीतर यहां का ग्लेशियर पिघला। मलबा एकत्र हुआ और बरसात में भारी तबाही का कारक बना। उन्होंने कहा कि यह सामान्य मलबा नहीं बल्कि आइसटोपी थे, जो अपेक्षाकृत ज्यादा खतरनाक होते हैं। उन्होंने केदारनाथ आपदा का कारक बने चौराबाड़ी ग्लेशियर और इसकी झील के बारे में भी बताया।वाडिया इंस्टीट्यूट की वैज्ञानिक डॉ. स्वप्नमिता विदेशश्वरम ने धराली आपदा की अध्ययन रिपोर्ट पेश की।
इधर उत्तराखंड में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है। जिसके कब्जे 36 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है। इतना ही नहीं उसके पास से एक तमंचा और नकदी भी मिला है। उधर, दिनेशपुर में भी 40 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं।
उधर आबकारी विभाग द्वारा शराब पर लगाए जाने वाले वैट को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब तक शराब पर वैट का फार्मूला एक्साइज ड्यूटी से पहले का था। जिसे बदलकर विभाग ने संशोधित कर दिया है। हालांकि, पिछले फैसले के कारण राज्य को कम मिले राजस्व पर कोई बात नहीं हो रही है। दरअसल, नई आबकारी नीति लागू करते समय विभाग ने वैट को एक्साइज ड्यूटी से पहले ही जोड़ दिया था, जो कुल बिक्री के अनुरूप राजस्व प्राप्ति में कमी का कारण बन गया। उत्तराखंड आबकारी विभाग ने आबकारी नीति में वैट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इसके कारण प्रदेश में शराब महंगी होगी, लेकिन शराब बिक्री पर राज्य को पहले के मुकाबले राजस्व ज्यादा मिल पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब शराब की कुल बिक्री में लगने वाली एक्साइज ड्यूटी पर भी वेट लगेगा और इसका लाभ राज्य को मिल पाएगा।