Awaaz24x7-government

Good Morning India: चक्रवाती तूफान दित्वा ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद! यूपी में खौफनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग! हल्द्वानी में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई आज, पुलिस महकमा अलर्ट! चमोली में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी टीचर यूपी से गिरफ्तार

Good Morning India: Cyclonic storm Ditva caused devastation, schools and colleges closed! Horrible accident in UP, bus caught fire after collision with truck! Hearing of railway land encroachment cas

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। SIR के खिलाफ केरल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। वहीं कंगना रनौत के खिलाफ पंजाब कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इधर विपक्ष आज संसद के मकर द्वार पर SIR के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, चक्रवाती तूफान दित्वा ने दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही मचाई है। चक्रवाती तूफान के कारण हुई भारी बारिश के मद्देनजर चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में स्कूल और कॉलेज 2 दिसंबर को बंद रहेंगे। जिला अधिकारियों ने सोमवार देर रात एहतियाती कदम के तौर पर यह निर्णय लिया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों ज़िलों के ज़िला कलेक्टरों ने घोषणा की है कि मौसम संबंधी अलर्ट के कारण ज़िले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 2 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि तेज़ बारिश और जलभराव की संभावना के बीच छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छुट्टी घोषित की गई है।

इधर यूपी के बलरामपुर में फुलवरिया बाईपास पर निजी बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत और 25 यात्री घायल हुए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और पुलिस व दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया, जबकि पांच गंभीर घायलों को बहराइच रेफर किया गया। बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार भोर लगभग साढ़े चार बजे बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों को सोनौली से दिल्ली लेकर आ रही निजी बस की भिड़ंत एक मालवाहक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही क्षण में बस और ट्रक दोनों में आग भड़क उठी। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

उधर उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दिसंबर की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवात दितवाह के कारण भारी बारिश की चपेट में हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। कश्मीर के कई हिस्सों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। लगातार ठंड में इजाफा होने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गिरते पारा के कारण न सिर्फ दृश्यता प्रभावित हुई बल्कि लोगों को ठिठुरन भी बढ़कर महसूस हुई। 

इधर रूस की संसद का निचला सदन भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते को मंजूरी देने के लिए मंगलवार को मतदान करेगा। भारत-रूस पारस्परिक रसद आदान-प्रदान (आरईएलओएस) पर मतदान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले होगा। पुतिन की यह यात्रा गुरुवार से शुरू होगी। संसदीय सूत्रों के अनुसार, रूसी संसद का निचला सदन ड्यूमा में मंगलवार को इस पर मतदान होगा। आरईएलओएस समझौते का उद्देश्य संयुक्त सैन्य अभ्यास, आपदा राहत और अन्य कार्यों के लिए समन्वय को सुगम बनाना है।

उधर यूपी के शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में मंसूरा बीबीपुर रोड पर सोमवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश मिथुन मारा गया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया। उसके पास से कार्बाइन व पिस्टल बरामद हुई है । झिंझाना पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली कि एक लाख का इनामी बदमाश मिथुन क्षेत्र में ही खेतों में छिपा है। पुलिस व एसओजी की टीम ने मंसूरा बीबीपुर रोड पर किसान सतीश के खेत की घेराबंदी की। इस पर झोपड़ी में छिपे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एसओजी का सिपाही हरविंदर गोली लगने से घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में बदमाश ढेर हो गया।

इधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बहुचर्चित कफ सीरप मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए ईडी ने जांच में जुटी अन्य एजेंसियों से सारी जानकारी एकत्र कर ली है। ईडी की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अवैध कफ सीरप की तस्करी का कारोबार दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का था। इस कारोबार में कई सफेदपोश लोग भी शामिल थे। ईडी ने इस मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। एक टीम कफ सीरप की तस्करी में वित्तीय पैटर्न की जांच कर रही है। वहीं दूसरी टीम एसटीएफ सहित अन्य राज्यों की जांच एजेंसियों के साथ संपर्क में रहकर जांच को आगे बढ़ा रही है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला दे सकता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने फोर्स से लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है। 7 ड्रोन कैमरों समेत भारी फोर्स को क्षेत्र में तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीम ने उपद्रवी लोगों और पूर्व के दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसके तहत 121 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जबकि 21 पूर्व दंगाइयों को गिरफ्तार भी किया है। 

इधर हड़ताल पर गए उपनल कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल राज्य सरकार ने पूर्व में हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ लिए गए नो वर्क नो पे के आदेश को वापस ले लिया है। इस तरह अब हड़ताल के दौरान 16 दिनों तक कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले इन कर्मचारियों के इस समय को अर्जित अवकाश में समायोजित किया जाएगा। 

उधर पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की आंच बेरोजगार संघ के नेता बॉबी पंवार तक भी पहुंच गई है। सीबीआई ने सोमवार को बॉबी पंवार से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पंवार से सुमन चौहान से उनके संपर्कों व अन्य जानकारियों के बारे में पूछताछ की गई। इस मामले में गत 28 नवंबर को सीबीआई सुमन चौहान को गिरफ्तार कर चुकी है। सुमन ने बॉबी पंवार को ही पेपर दिया था जिसके बाद पंवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया था। हालांकि, बॉबी पंवार ने बाहर आकर बताया कि सीबीआई ने उनसे पेपर लीक के संबंध में सवाल किए थे। इसके जवाब में उन्होंने लिखित बयान दर्ज कराए हैं। इसमें सीबीआई को साक्ष्य उपलब्ध कराने की बात भी कही है।

इधर उत्तराखंड के चमोली जिले में दो नाबालिग छात्रों ने टीचर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोपी टीचर को पुलिस ने यूपी के बिजनौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी टीचर का नाम युनूस अंसारी है, जो चमोली जिले के एक इंटर कॉलेज में कार्यरता है। ये पूरा मामला 30 नवंबर 2025 को सामने आया था। पीड़ित पक्ष के परिजनों ने कोतवाली चमोली तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक युनूस अंसारी ने परीक्षा में फेल करने समेत अन्य तरह की धमकी देकर उनकी पोती और अन्य नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न किया।