Awaaz24x7-government

Good Morning India: तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- उन्हें दहेज वापस पाने का अधिकार! उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, कोहरे ने दी दस्तक! टेरर फंडिंग और जासूसी मामले में बड़ा खुलासा, उत्तराखण्ड में 15 दिसंबर से महंगी हो जाएगी शराब

Good Morning India: Supreme Court's big decision regarding divorced Muslim women, said- they have the right to get dowry back! Third degree torture of cold in North India, fog knocks! Big revelation

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। केरल में आज नेवी डे का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि। वहीं बिहार विधानसभा में आज राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत दौरे से पहले यूक्रेन के साथ हो रही जंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के नेतृत्व में चल रहे शांति प्रयासों पर टिप्पणी करते हुए पुतिन ने यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों को घेरा है। पुतिन ने साफ कहा है कि यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगी शांति के प्रयासों में बड़ी बाधा हैं और वो नहीं चाहते हैं कि जंग खत्म हो। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जंग चाहते हैं और उनके पास शांति की ना तो कोई योजना है और ना ही मंशा। पुतिन ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर शांति प्रयासों के तहत मॉस्को में हैं।

इधर तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया और कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला, विवाह के समय अपने माता-पिता द्वारा उसे या उसके पति को दी गई नकदी, सोना और अन्य वस्तुएं कानूनी रूप से वापस पाने की हकदार है। कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसी वस्तुओं को महिला की संपत्ति माना जाना चाहिए और जब विवाह खत्म हो जाए यानी तलाक हो जाए तो उसे वापस कर देना चाहिए। न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों की व्याख्या इस तरह से की जानी चाहिए कि समानता और स्वायत्तता का संवैधानिक वादा पूरा हो, न कि इसे विशुद्ध रूप से नागरिक विवाद के नजरिए से देखा जाए।

उधर उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी दिल्ली में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान तेजी से नीचे गिर सकता है। आज भी न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रह सकता है। IMD ने चेतावनी दी है कि आने वाले चंद दिनों में तापमान और गिर सकता है। उत्तराखंड में भी बर्फबारी की संभावना है।

इधर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में फिल्मी सितारे अक्सर ही पहुंचते रहते हैं। अनुष्का शर्मा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक यहां प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। अब बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव भी यहां पहुंचे थे। यहां पहुंचते ही राजपाल यादव ने ऐसा चुटकुला सुनाया कि प्रेमानंद जी महाराज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यहां राजपाल की बात सुनकर प्रेमानंद जी महाराज इतना हंसे की उनकी आंखें झलक आईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में, राजपाल यादव विनम्रता और प्रेम के साथ प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आश्रम पहुंचने पर, जब प्रेमानंद जी महाराज ने अभिनेता से पूछा कि वह कौन हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'आज मैं ठीक हूं। मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन इस समय मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं।' फिर उन्होंने कहा, 'मुझे अंदर से एक पागलपन है, एक गलतफहमी है कि द्वापर युग हुआ था। कृष्ण जी थे, गुआला थे, और मुझे लगता है कि मैं मनसुखा था।' यह सुनकर प्रेमानंद जी महाराज जोर से हंस पड़े। अभिनेता ने आगे एक सुंदर संदेश देते हुए कहा, 'मैं इस पागलपन को बनाए रखना चाहता हूं।'

उधर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। मंगलवार को जेल में बंद इमरान खान से उनकी बहन उज्मा ने मुलाकात की है। उज्मा ने जेल से बाहर आने के बाद बताया है कि इमरान खान बहुत गुस्से में हैं। इमरान खान ने जानकारी दी है कि उन्हें जेल में मेंटल टॉर्चर किया गया है। उज्मा ने बताया है कि जेल में उनकी इमरान खान से करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई है। जेल से बाहर आने के बाद इमरान खान की बहन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर भी बड़ा आरोप लगाया है। 

इधर आतंकी फंडिंग व जासूसी के मामले में 24 नवंबर को गिरफ्तार किया गया नूंह जिले के खरखड़ी गांव निवासी वकील रिजवान आतंकी फंडिंग के पैसे के लेनदेन को लेकर पिछले तीन माह में पांच बार पंजाब गया था। वहां उसने आतंकी फंडिंग से जुड़े हवाला कारोबारियों से करीब 45 लाख रुपये का लेनदेन किया था। सूत्रों के अनुसार एसआइटी की पूछताछ में आरोपित ने कई राज उगले हैं। वह अपने साथी वकील पंजाव जाने के दौरान आरोपित वकील रिजवान की स्वर्ण मंदिर के सामने खीची गई तस्वीर सो. इंटरनेट मीडिया बैंसी गांव के रहने वाले मुर्शरफ को भी साथ लेकर गया था। लेकिन मुर्शरफ को इस बात को पता नहीं था कि वह बार-बार पंजाब क्यों जा रहा है। जिसके चलते पूछताछ के बाद जांच टीम ने मुर्शरफ को छोड़ दिया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड में शराब पीने वालों को 15 दिसंबर से एक और झटका लगने वाला है। राज्य सरकार ने अपनी आबकारी नीति 2025-26 में बड़ा संशोधन करते हुए एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) पर 12 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) फिर से लागू किया जाएगा। इस फैसले के बाद राज्य में शराब की कीमतें प्रति बोतल 40 से लेकर 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि शासनादेश मिलने के बाद संशोधित दरों को पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए टाइम-लाइन तय की गई है। इसके लिए विभाग को अनुरोध भी मिला था कि उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाए, जिसके तहत नई दरों को लागू करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

इधर रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में बड़ी सेंधमारी सामने आई है। मंगलवार को पटेल नगर थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र में नकल करते हुए एक संदिग्ध सॉल्वर को पकड़ा गया है, जिसके तार हरियाणा से जुड़े होने का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए शख्स को पूछताछ के लिए पटेल नगर थाना ले जाया गया है, जहां उसके खिलाफ देर रात तक संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी से पूछताछ करके उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश जारी है। 

उधर वन विभाग भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल होने की दशा में प्रभावितों को इलाज के लिए आवश्यकतानुसार 10 लाख तक की अनुग्रह राशि देने का प्रस्ताव शासन को भेजेगा। साथ ही जहां भालू के हमले ज्यादा हो रहे हैं, वहां जैव विविधता बोर्ड और वन अनुसंधान विभाग के माध्यम से अध्ययन कराया जाएगा। यह फैसला प्रमुख वन संरक्षक रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। अधिकारियों ने ग्राम स्तर तक जन जागरूकता, झाड़ी कटान आदि काम के लिए अतिरिक्त मानव शक्ति की बात रखी। पीसीसीएफ मिश्रा ने कहा कि वनाग्नि और मानव वन्यजीव संघर्ष एक चुनौती है, इसके लिए नियमानुसार वॉचर रखें जाएं। अधिकारियों ने बताया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा गांव में ठहराव होता है। इस पर आने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति का प्रावधान करने का अनुरोध भी किया गया।