नैनीताल/भवाली:कैंची धाम में व्यापार मंडल की नई टीम ने संभाली कमान, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
श्री कैंची धाम क्षेत्र में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जिला नैनीताल की नगर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्मान और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के व्यापारियों और संगठन से जुड़े सदस्यों की बड़ी मौजूदगी देखी गई।

कार्यक्रम में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नवीन वर्मा ने नगर इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरज तिवाड़ी और महामंत्री पवन भट्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए नई टीम को पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य करना होगा।

इसके बाद जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, जिनमें उपाध्यक्ष रोहित बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ तिवाड़ी, सचिव वीरेंद्र सिंह मेहरा, संगठन मंत्री जितेंद्र किरौला एवं हरेंद्र सिंह बिष्ट, साथ ही प्रचार मंत्री भुवन कुमार और हितेश सिंह खनायत शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया और व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने का भरोसा दिलाया। समारोह के अंत में सभी अतिथियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।