तीन तलाक पीड़िता नूरजहां ने अपनाया हिन्दू धर्म! नाम बदलते ही रचाया ब्याह, मंदिर में धर्मपाल के साथ लिए सात फेरे
बरेली। यूपी के बरेली से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है। यहां तीन तलाक पीड़िता नूरजहां ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। इसी के साथ अब नूरजहां ने अपना नाम बदलकर पूनम रख लिया है। यही नहीं धर्म परिवर्तन के बाद पूनम यानी नूरजहां ने बरेली के धर्मपाल से शादी भी कर ली। शहर के एक मंदिर में दोनों की शादी विधि-विधान से हुई। शादी में दोनों के परिवार के लोग शामिल हुए और दोनों को आशीर्वाद दिया। बता दें कि नूरजहां हलाला और तीन तलाक से परेशान थीं। नूरजहां ने कहा कि वह अपनी मर्जी से धर्म बदल रही है और हिंदू धर्म अपना रही है। पूनम ने बताया कि वो पति के तीन तलाक देने के बाद दिल्ली चली गई थीं और वहां खिलौना फैक्ट्री में काम कर रही थी, वहां साथ काम करते हुए उसकी मुलाकात धर्मपाल से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया औऱ दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया। धर्मपाल ने बताया कि वो और नूरजहां 8 महीने तक लिव-इन में रहे और फिर उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने लिखित सहमति से अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाया, इसके लिए नूरजहां ने अपना धर्म बदल लिया और पूनम बन गईं। नूरजहां ने कहा कि बचपन से मुझे हिजाब-बुरका पसंद नही था, मुझे हलाला प्रथा भी गलत लगता था। भगवान राम की भक्त नूरजहां को धर्म बदलने को लेकर अपने परिवार का विरोध भी सहना पड़ा। लेकिन आखिरकार उन्होंने खुलकर धर्म परिवर्तन कर लिया। बरेली की कचहरी में दाखिल किए हलफनामे में नूरजहां ने कहा कि मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है, मैं अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपना रही हूं। इसके बाद गंगाजल व गौमूत्र से विधि-विधान पूर्वक नूरजहां की शुद्धिकरण की प्रक्रिया हुई और नूरजहां पूनम बन गईं। धर्म परिवर्तन के बाद बरेली के ऋषि मुनि आश्रम में पंडित केके शंकधार ने पूनम और धर्मपाल की शादी कराई।