Awaaz24x7-government

Good Morning India: 25000 दीयों से जगमगाया श्रीनगर का लाल चौक, दिवाली पर 'गैंस चैंबर' बना दिल्ली-NCR, 550 के पार पहुंचा AQI! खामेनेई ने ट्रंप पर लगाए बड़े आरोप, यहां AI को लेकर पास हुआ अनूठा कानून! उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Srinagar's Lal Chowk lit up with 25,000 diyas, Delhi-NCR became a 'gas chamber' on Diwali, with the AQI exceeding 550! Khamenei leveled serious allegations against Trump, and a un

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 21 से 24 अक्तूबर तक केरल का चार दिवसीय दौरा करेंगी। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा, वो शेखी बघारते हैं कि उन्होंने ईरान पर बमबारी करके उसके परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया है। ख़ूब, आपके सपनों में! अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ खोखले शब्दों और अपनी मसखरी भरी बातों से, अधिकृत फ़िलिस्तीन में निराश ज़ायोनीवादियों में आशा जगाने और उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। अमेरिकी राष्ट्रपति की अधिकृत फ़िलिस्तीन यात्रा का मेरा विश्लेषण यही है। बारह दिनों के युद्ध के दौरान, ज़ायोनियों को इतना ज़बरदस्त झटका लगा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, और उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें इस निराशा से बाहर निकालने के लिए कब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन की यात्रा की।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने द्विपक्षीय बैठक के बाद महत्वपूर्ण खनिज समझौते (Critical Minerals Deal) पर हस्ताक्षर किए। सोमवार को व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद यह 8.5 अरब डॉलर का समझौता हुआ। इसके तहत अमेरिका ऑस्ट्रेलिया के दुर्लभ खनिज संसाधनों तक अधिक आसानी से पहुंच सकेगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चीन ने अपने रेयर-अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) के निर्यात पर सख्त नियंत्रण लगा रखा है। इस नीति के कारण चीन और अमेरिका के बीच तल्खी बढ़ने की आशंका है।

इधर देशभर में सोमवार को लोगों ने धूमधाम से दिवाली मनाई। इस अवसर पर इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया तथा घरों में मिट्टी के दीये जलाए गए। रोशनी पर्व पर लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक स्थित घंटाघर को 25,000 से ज्यादा दीयों से सजाया गया। ऑपरेशन संदूर की सफलता का भी जश्न मनाया गया। हालांकि, आतिशबाजी के कारण दिल्ली की हवा जहरीली हो गई। रात 11.35 बजे के करीब दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्श 999 दर्ज किया गया। हवा के प्रदूषण का यह स्तर बेहद जहरीला माना जाता है और ऐसी हवा में सांस लेना सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाता है।

उधर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को एक बड़ा झटका लगा है। सासाराम विधानसभा के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज सत्येंद्र शाह सासाराम अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। रोहतास पुलिस ने 2004 के पुराने मामले में सत्येंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं राजद समर्थकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया और थाने लेकर गई।

इधर ChatGPT, Google Gemini, Perplexity जैसे AI टूल्स के आने से इंसानों के कई काम आसान हो गए हैं। जेनरेटिव एआई अब सिर्फ एक टेक्नोलॉजी या टूल नहीं रह गया है, बल्कि अब यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एआई को दोस्त, साथी और जीवनसाथी माना गया है। कई लोगों ने एआई से शादी रचाने की इच्छा तक जाहिर की है। ऐसे उटपटांग मांग को देखते हुए AI से शादी को लेकर कानून बनाया गया है। आप एआई से दोस्ती तो कर सकते हैं लेकिन शादी नहीं कर सकते हैं। AI को लेकर यह कानून अमेरिका के ओहायो प्रांत में बनाया गया है। वहां के विधायक थेडियस क्लैगेट (Thaddeus Claggett) ने पिछले महीने हाउस बिल 469 पेश किया था। इस बिल में एआई और इंसानों के बीच होने वाले शादी और किसी दर्जे को मान्य देने को लेकर सवाल उठाए गए थे। बिल के मुताबिक, कोई भी एआई सिस्टम किसी इंसान या फिर दूसरे एआई के साथ शादी, घरेलू रिश्तेदारी या किसी वैवाहिक दर्जे के लिए मान्य नहीं होगा।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड में दीपावली के बाद मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के हिसाब से 21 अक्टूबर को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 22 अक्टूबर से प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।

उधर राजधानी देहरादून में एक नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। महिला के पेट में पट्टी का गोज होने पर लोगों का पारा चढ़ गया। जिसके बाद थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत आराघर के पास स्थित नर्सिंग होम के बाहर परिजनों ने महिला का शव रखकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद नर्सिंग होम में काफी भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। साथ ही एसीएमओ डॉ. प्रदीप राणा ने परिजनों को कई घंटों तक समझाने के बाद परिजन महिला के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल लेकर गए। 

इधर देहरादून में दीपावली की रात निरंजनपुर मंडी में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग  करीब 9 बजे भड़की। जिससे मंडी में रखे फल-सब्ज़ियों और कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि आतिशबाज़ी की चिंगारी से हादसा हुआ होगा। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उधर प्रदेश में आगामी वर्षों में आयुष टेली-परामर्श सेवाओं की शुरुआत होगी। वहीं, 50 नए योग और वैलनेस केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह कहना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का। सीएम ने यह बात माला ग्राम, यमकेश्वर में आयोजित पहले धनवंतरी महोत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि माला ग्राम में स्थापित ‘हर्बल वर्ल्ड हिमालय श्री धन्वंतरि धाम’ आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का पूरे विश्व में एकमात्र समग्र केंद्र है। यह धाम भारत की आरोग्य संस्कृति का जीवंत स्वरूप होगा, जहां हमारे महान ऋषि-मुनियों ने स्थापित स्वास्थ्य सिद्धांतों के साथ-साथ वनस्पति विज्ञान आधारित नौ प्रमुख चिकित्सा पद्धतियों और विश्व की 964 चिकित्सा विधाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।