Awaaz24x7-government

Good Morning India: नथिंग इज वेल इन NDA, उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर सियासी हलचल तेज! जैसलमेर बस हादसा, 20 यात्रियों की मौत! WHO ने 3 कफ सिरप के खिलाफ दी चेतावनी, उत्तराखण्ड में आईपीएस लोकेश्वर सिंह ने पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

Good Morning India: Nothing is well within the NDA, Upendra Kushwaha's statement sparks political turmoil! Jaisalmer bus accident kills 20 passengers! WHO issues warning against three cough syrups! U

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज बिहार चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां सवारियों से भरी बस में भीषण आग लग गई है। हादसे के दौरान बस में 35 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई यात्री घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये निजी बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, जिस दौरान अचानक बस में आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। 

इधर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के सीट बंटवारे पर सियासी खींचतान और तेज हो गई है। एनडीए के लगभग हर दल के अंदर की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। कुशवाहा को मनाने की कोशिशें अभी तक नाकाम दिख रही हैं। कुशवाहा ने कहा कि This time nothing is well in NDA (NDA में अभी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है)। इससे साफ है कि NDA में सीट बंटवारे पर नाराजगी बरकरार है। कुशवाहा किस कदर नाराज हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज दोपहर 12 बजे उन्होंने पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुला ली थी लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्हें अमित शाह ने दिल्ली बुलाया है इसलिए पार्टी की बैठक स्थगित की जा रही है।

उधर दिवाली और छठ के त्यौहार नजदीक हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि योगी सरकार दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान सभी के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बसें चलाएगी। सरकार ने ड्राइवरों के लिए प्रोत्साहन भुगतान की भी घोषणा की है और त्योहारों के मौसम में सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी की है।

इधर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पनकी स्टेशन के कुछ दूर पर एक मालगाड़ी की बोगी के कुछ पहिए बेपटरी हो गए, जिससे कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन करीब 2 घंटे बाधित रहा। लोको पायलट की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसे होने से बच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे की है, जहां पनकी रेलवे स्टेशन के निकट दिल्ली-हावड़ा मुख्य रूट पर एक मालगाड़ी के इंजन के ठीक बाद की बोगी के पहिए पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित कर लिया, जिससे पूरी मालगाड़ी के पलटने या अन्य गाड़ियों से टकराने की स्थिति बनने से बच गई।

उधर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार के दिन हुई छापेमारी के दौरान ड्रग्स विभाग ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कंटेनर्स को सील कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कथित तौर पर मिलावटी कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई। अब ये मामला काफी तेजी से तूल पकड़ रहा है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने तीन कफ सिरप को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। डब्लूएचओ ने भारत में 3 कफ सिरप को डिटेक्ट किया है और अधिकारियों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें अपने देश में ऐसा कोई सिरप मिलता है तो स्वास्थ्य एजेंसी को इसकी सूचना जरूर दी जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ सिरप के खिलाफ भारी विरोध हुआ था, इन तीन सिरप्स में से एक कोल्ड्रिफ है।

इधर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में कुख्यात नक्सली मल्लौजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​सोनू ने अपने 60 साथियों के साथ सरेंडर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, CPI माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य वेणुगोपाल राव उर्फ ​​सोनू ने मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 60 माओवादी कार्यकर्ताओं के साथ हथियार डाल दिए। इसे भाकपा माओवादी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेड़ी राजपूतान गांव के पास मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक रोडवेज बस निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर खड़ी क्रेन से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, मेरठ डिपो की रोडवेज बस हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही थी। रात करीब 10 बजे जैसे ही बस बढ़ेड़ी राजपूतान गांव के समीप पहुंची, तभी वह सड़क किनारे खड़ी क्रेन से जोरदार टक्कर खा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री भीतर फंस गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला। बस के चालक को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इधर उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली। उत्तरकाशी जिले और हिमाचल प्रदेश सीमा पर मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले की यमुना घाटी में यह झटके महसूस हुए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शाम साढ़े सात बजे मोरी सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भूकंप का झटका महसूस किया गया।

उधर आईपीएस अफसर लोकेश्वर सिंह ने मंगलवार को पुलिस सेवा से त्यागपत्र दे दिया। उनके त्यागपत्र को शासन की ओर से अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। आईपीएस लोकेश्वर वर्तमान में पौड़ी एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनका चयन संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। उनके त्यागपत्र की पुष्टि करते हुए डीजीपी दीपम सेठ ने लोकेश्वर सिंह को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। लोकेश्वर सिंह 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले 11 वर्षों के दौरान उत्तराखंड पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इधर उत्तराखंड की पहली रामसर साइट आसन कंजर्वेशन पार्क में साइबेरियन पक्षियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। झील पर बने टापुओं पर रुडी शेलडक (सुर्खाब) के झुंड गुनगुनी धूप के बीच पानी में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। 16 अक्तूबर से आसन झील को बोटिंग के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में पर्यटक और पक्षियों को निहारने के शौकीन करीब से उनके दीदार कर पाएंगे।