Good Morning India: दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, 'सिग्मा गैंग' का खात्मा! देश के कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, नेतन्याहू बोले-इजरायल अमेरिका का गुलाम नहीं! आज बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, तीन की मौत

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज विधि विधान से बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट। इधर दिल्ली से आज शुरू होगी दशमेश गुरु गोबिंद सिंह जी की पटनासाहिब के लिए जोड़ा साहिब यात्रा। वहीं जर्मनी के बर्लिन में आज पीयूष गोयल व्यापार और प्रमुख EO से करेंगे अहम बैठक।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बंगाल की दक्षिणी खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोन बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और आज दोपहर तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर, दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है। इसकी वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, तंजावुर, पुडुकोट्टई और रामनाथपुरम जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी चेन्नई को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम ज़िलों और कराईकल इलाके में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है।
इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अथक प्रयासों के बाद इजरायल हमास युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन कुछ ही समय के बाद गाजा में सीजफायर टूटने की कगार पर पहुंच गया है। गाजा युद्ध विराम को लेकर आगे की चर्चा करने के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को बातचीत की। दोनों की बैठक खत्म होने से बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने बड़ी बात कही, उन्होंने अमेरिका पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इजरायल अमेरिका का गुलाम नहीं है, वह अपनी सुरक्षा खुद तय करता है। इसे लेकर ट्रंप के दूत बने जेडी वेंस ने कहा कि गाजा में शांति कायम रखना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती है।
उधर राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार-गुरुवार की रात हुए एनकाउंटर में बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए हैं। एनकाउंटर में गैंग का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया है। यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मिलकर किया। ये एनकाउंटर 22-23 अक्टूबर की रात करीब 2:20 बजे हुआ। पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें चारों बदमाशों को गोलियां लगीं। सभी को बाद में इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने चारों गैंगस्टर को मृत घोषित कर दिया।
इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण रविवार से शुरू हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन से संबंधित बैठकों में भाग लेने के लिए संभवत: मलेशिया नहीं जाएंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ऐसा बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इन बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन से संबंधित विचार-विमर्श में भारत की भागीदारी के स्तर पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि भारत ने मलेशिया को सूचित किया है कि जयशंकर आसियान बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल माध्यम से भाग लेने की संभावना है।
उधर बिहार के बेगूसराय में एक ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इन लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग काली मेला देखकर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश की और हादसे का शिकार हो गए। मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के पास हुआ। इस घटना में मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और लड़की शामिल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इधर यूपी के मेरठ में बीते दिनों एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वाने वाले नेता विकुल चपराना के खिलाफ बीजेपी ने सख्त एक्शन लिया है। बीजेपी ने विकुल चपराना की सदस्यता को रद्द कर दिया है। बता दें कि विकुल चपराना ने मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर सड़क पर एक युवक से नाक रगड़वाई थी और उसके साथ गालीगलौच और मारपीट की थी।
उधर राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों की रात की नींद भी उड़ा रहा है। अलग-अलग अस्पतालों की ओपीडी में सांस फूलने, खांसी, सिरदर्द, आंखों में जलन, तनाव व नींद न आने सहित कई दूसरे लक्षण लेकर लोग अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही, अस्थमा, दमा व सीओपीडी मरीजों की दवा की खुराक भी प्रदूषण के कारण बढ़ गई है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गुमानीवाला से नरेंद्र नगर के नाई गांव के लिए जा रहे बरातियों की स्कार्पियो कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर हैं। हादसे की सूचना भी खाई में गिरे एक युवक ने ही दी। थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि हादसा पावकी देवी मोटर मार्ग पर रात करीब आठ बजे हुआ। वाहन में पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक टीमें घटनास्थल पर ही थीं। मृतक व घायल श्यामपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं लेकिन रात तक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी।
उधर सड़क पर पटाखा फोड़ रहे युवक पर एक व्यक्ति ने छत से केमिकल फेंक दिया। युवक का पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मंगलवार रात आठ बजे भिक्कमपुर गांव के सौरभ, राहुल, पंकज, दीपक, विशाल आदि इकट्ठा होकर सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे। आरोप है कि घर के बाहर पटाखे फोड़ने से नाराज गोवर्धन (55) व्यक्ति ने उनके ऊपर केमिकल फेंक दिया। इससे सौरभ बुरी तरह झुलस गया, जबकि अन्य युवकों के ऊपर भी छींटे पड़े।
इधर दून अस्पताल के समाने युवक पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के साथ बुधवार रात को डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने लालतप्पड़ में बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी डोईवाला भेजा गया। जहां से उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया है। घटनास्थल की सूचना पर एसएसपी देहरादून खुद अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।