Awaaz24x7-government

Good Morning India: IPS पूरन कुमार सुसाइड केस, पोस्टमार्टम पर नहीं बनी सहमति, छुट्टी पर भेजे गए DGP, आज आएंगे राहुल गांधी! सोने की कीमत में भारी उछाल, मेडागास्कर में Gen-Z का उग्र प्रदर्शन, तख्तापलट की कोशिश! उत्तराखण्ड में अब 16 नवंबर को होगी सहकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा

Good Morning India: IPS Puran Kumar suicide case, no consensus reached on post-mortem, DGP sent on leave, Rahul Gandhi to visit today! Gold prices surge, Gen-Z protests in Madagascar, coup attempt! T

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। सोनम वांगचुक से जुड़ी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में  सुनवाई होगी। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में विवाद का पटाक्षेप न होता देख 17 अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई। भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली की नई तारीख का जल्द एलान किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को सातवें दिन भी पूरण कुमार के शव के पोस्टमार्टम पर परिवार ने सहमति नहीं दी। परिजन डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार शाम करीब पांच बजे अमनीत पी कुमार के आवास पहुंचेंगे। उनके साथ सोनिया गांधी के भी आने की चर्चा है। वह इस समय प्रियंका गांधी के साथ शिमला में हैं। बताया जा रहा है कि यदि सोनिया का स्वास्थ्य ठीक रहा है तो वह जरूर आएंगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मंगलवार दोपहर में अमनीत के आवास पर पहुंचेंगे।

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के हथियार से दुनिया के देशों पर अपनी धमक कायम करने की कोशिश करने में जुटे हैं। लेकिन अभी तक उनकी धमकियों का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है। चीन ने अमेरिका के प्रतिबंधों को पुरजोर तरीके से खारिज करते हुए कहा कि वह अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा। इसके साथ ही वाशिंगटन को नसीहत भी दी कि वे अपना रवैया सुधारें, इस तरह से धमकी देना सही नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "चीन हाल ही में अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए प्रतिबंधों को दृढ़ता से खारिज करता है और अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

उधर अभिनेता जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 90 वर्ष की आयु में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। जिम्मी शेरगिल के पिता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पिता के निधन से जिम्मी और उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि सत्यजीत सिंह ने 11 अक्टूबर को आखिरी सांस ली और अब 14 अक्टूबर को उनकी शोक सभा रखी जाएगी। परिवार ने बताया कि 14 अक्टूबर की शाम 4:30 से 5:30 के बीच उनके लिए भोग और अरदास रखी जाएगी।

इधर अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी तनावों के फिर से उभरने के बाद सुरक्षित निवेश की बढ़ी हुई मांग के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 1,950 रुपये बढ़कर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी 1,950 रुपये की वृद्धि हुई और यह 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,084 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

उधर नेपाल और बांग्लादेश के बाद अब अफ्रीका में जेन-जेड की विरोधी आंदोलनों ने एक और सरकार को गिरा दिया है। मेडागास्कर के राष्ट्रपति अंद्री राजोएलिना देश छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए, यह जानकारी विपक्ष और अधिकारियों ने दी। राजोएलिना ने देर रात राष्ट्रीय टीवी पर एक अनिर्दिष्ट स्थान से कहा कि सेना में विद्रोह के बाद उन्हें अपनी जान की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना पड़ा। उन्होंने इस मौके पर इस्तीफा देने की घोषणा नहीं की। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, पेपर लीक प्रकरण के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने जिस सहकारी निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया था, वह अब 16 नवंबर को होगी। इस बार आयोग ने पेपर लीक रोकने के लिए फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार किया है। आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि 45 पदों के लिए यह परीक्षा पांच अक्तूबर को कराई जानी थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब 16 नवंबर को परीक्षा कराई जाएगी, जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए केंद्रों का दोबारा निर्धारण किया जाएगा।

इधर बहादराबाद थाना क्षेत्र में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की जान ले ली। आरोपी ने घर में घुसकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान एम्स ऋषिकेश में उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है।

उधर हरिद्वार में अपनी ही हत्या की 30 लाख रुपये की सुपारी देने का मामला सामने आया है। बहादराबाद पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सामने आया कि आरोपी ने जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए खुद अपनी ही हत्या की साजिश रची थी। उसने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से तीन युवकों के साथ मिलकर अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग करने की योजना बनाई थी। उसने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर विपक्षी पर खुद की 30 लाख रुपये की सुपारी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच कर पूरे मामले से पर्दा उठाया।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सीएम धामी ने कुमाऊं द्वार महोत्सव में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोक गीतों का लुत्फ भी उठाया। इसके अलावा सीएम धामी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक भी की। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की मीडिया कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश के हालात, संगठन की भूमिका और सरकार की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की।