Awaaz24x7-government

Good Morning India: एशिया कप में भारत की ऐतिहासिक जीत, देश भर में मना जश्न, मैच के बाद दोनों टीमों ने नहीं मिलाया हाथ! टेक्सास में भारतीय मूल के नागरिक की हत्या पर भड़के ट्रंप! उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: India's historic win in Asia Cup, celebrations across the country, both teams did not shake hands after the match! Trump furious over the murder of an Indian-origin citizen in Tex

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। वक्फ संशोधन अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया में 36 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इधर राहुल गांधी आज बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के डलास में हुई भारतीय मूल के नागरिक की हत्या पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबरों की जानकारी है। उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया, जिसे हमारे देश में कभी होना ही नहीं चाहिए था।" ट्रंप ने कहा, "इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अक्षम जो बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारी मातृभूमि में वापस छोड़ दिया गया क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था।"

उधर एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की, जिसके बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस फैसले को लेकर उन्होंने साफ कहा कि यह कदम सोच-समझकर और देशहित में उठाया गया था। सूर्यकुमार ने विजयी छक्का लगाकर साथी खिलाड़ी शिवम दुबे से हाथ मिलाया और सीधे मैदान से बाहर चले गए। वहीं, पाकिस्तान के खिलाड़ी हाथ मिलाने के इंतजार में रह गए। टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि हमारी सरकार और BCCI की राय एक है। हम यहां सिर्फ खेल खेलने आए थे और हमने सही तरीके से जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं।

इधर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के जैतीपुर थाना क्षेत्र के गोडापुर गांव में रविवार को करीब 15 दिन की एक नवजात बच्ची जिंदा जमीन में दफन मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों ने जाकर देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। दरअसल, जब एक ग्रामीण कुछ छोटे पेड़ों के पास से गुजर रहा था, तभी उसे मिट्टी के नीचे से रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखने पर उसने पाया कि एक नवजात बच्ची का हाथ जमीन से बाहर निकला हुआ था। इस दिल दहला देने वाली स्थिति को देखकर उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही जैतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने बहुत सावधानी से मिट्टी हटाकर बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद उसे तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया।

उधर दिल्ली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 सप्लायर और 3 रिसीवर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 15 पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। यह गिरोह मेरठ से हथियार लाकर दिल्ली में उनकी बिक्री करता था। दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने कहा, "हमने साजिद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। हमें सूचना मिली थी कि वह हथियारों का बड़ा जखीरा लेकर दिल्ली में घुसने वाला है और उन्हें लोगों में बांटने वाला है। वह यह काम काफी समय से कर रहा था। वह मेरठ से हथियार लाकर दिल्ली में अपराधियों को सप्लाई करता था। उसने नीरज बवानिया गैंग के सनी जसवंत नाम के शख्स को भी हथियार मुहैया कराए थे। इनके अलावा और भी कई अपराधी हैं, जो उससे हथियार लेते रहे हैं। अब तक हमें 15 अत्याधुनिक पिस्तौल, 8 अतिरिक्त मैगजीन और 150 राउंड मिले हैं।"

इधर गुजरात के मेहसाणा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रविवार की सुबह पनोली जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि आसमान से सिर्फ काला धुआं ही दिखाई दे रहा था। वहीं आग की भयावहता देख कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इस बीच दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 15 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।

उधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान जारी किया है। मोहन भागवत ने मध्य प्रदेश के इंदौर में परिक्रमा पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा है कि "इंग्लैंड बाटने की स्थिति में आ रहा है, हम नहीं बाटेंगे, हम बढ़ेंगे आगे, कभी बंट गए थे, वो भी फिर से मिला लेंगे।" मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया में झगड़े होते हैं, भगवान एक है कि अनेक है? हमारे दार्शनिक कहते हैं एक अनेक के झगड़े में क्या पड़ते हो? भगवान है, दूसरा कुछ है ही नहीं, तब सब झगड़े व्यर्थ हो जाते हैं।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, तीन माह के बाद केदारनाथ धाम के लिए आज से हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन मौसम खराब रहने पर हेलिकॉप्टर को शटल की अनुमति नहीं दी जाएगी। हेली सेवा संचालन शुरू करने से पहले डीजीसीए की टीम उत्तराखंड में पहुंची है। टीम ने गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। साथ ही हेली कंपनियों की ओर से तैनात पायलट व अन्य तकनीकी कारणों को भी परखा। हेली सेवा संचालन के लिए छह कंपनियों के सात हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड पहुंच गए हैं। हेली कंपनियों की ट्रायल उड़ान कामयाब रही।

उधर सिडकुल पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक अवैध शैंपू फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। यहां हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मशहूर ब्रांड्स क्लिनिक प्लस और सनसिल्क के नाम से नकली शैंपू तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। फैक्टरी से करीब 15 लाख रुपये का नकली माल और उपकरण बरामद किए गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसओ नितेश शर्मा के नेतृत्व में ड्रग्स विभाग की टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र के डेंसो चौक, गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 में एक मकान परछापा मारा। पुलिस के मकान में दाखिल होते ही एक आरोपी छत के रास्ते भाग निकला। हालांकि टीम ने तीन आरोपियों हसीन अहमद, शहबान और मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया ये तीनों लंढौरा, मंगलौर के निवासी है।

इधर प्रदेश के छह साहित्यकारों को उत्तराखंड दीर्घकालीन साहित्य सेवी सम्मान मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड भाषा संस्थान की ओर से आईआरडीटी सभागार में आयोजित समारोह में इन साहित्यकारों को सम्मानित किया। साहित्यकार शैलेश मटियानी, गिरीश तिवारी, शेरदा अनपढ़, हीरा सिंह राणा, सोमवारी लाल उनियाल और अतुल शर्मा को यह सम्मान मिला।

उधर नैनीताल जिले के ढिकुली क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक पर्यटक की जमकर पिटाई कर दी। आरोप था कि पर्यटक ने नाबालिग लड़कियों को जबरन अपना नंबर देने की कोशिश की। जब विरोध हुआ तो उसने रिवाल्वर निकालकर लोगों पर तान दिया। साथ ही गोली चलाने की धमकी दे डाली। फिर क्या ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर्यटक मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। जो एक रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था। ढिकुली क्षेत्र के ग्राम प्रधान जगदीश छिम्वाल ने बताया कि आरोपी रिसॉर्ट से बाहर निकलकर पास की एक दुकान पर सामान लेने गया। जहां उसने सामान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया।

इधर मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है, उनमें गढ़वाल मंडल के 3 जिले और कुमाऊं मंडल के 5 जिले शामिल हैं। राज्य के बाकी 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने ये भी चेतावनी दी है कि इस दौरान बहुत जोर से बादल गरजेंगे और बिजली भी चमकेगी।