Good Morning India: रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने का 'फूलप्रूफ' प्लान तैयार, ट्रंप ने भेजे 2 दूत! धर्मेंद्र की 'अपने 2' फिल्म अब नहीं होगी रिलीज, डायरेक्टर ने बताई वजह! उत्तराखण्ड में उपनल कर्मियों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला! संविधान दिवस आज, जानें क्यों खास है 26 नवंबर की तारीख?
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। दिल्ली विधानसभा आज मनाएगी 75वां संविधान दिवस, मुख्य अतिथि होंगे उपराष्ट्रपति। वहीं संविधान दिवस पर आज देशभर की पंचायतों में प्रीएम्बल पाठ, लोकतांत्रिक संकल्प दोहराया जाएगा। इधर पीएम मोदी आज संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगे, कार्यक्रम सेंट्रल हॉल में होगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देशभर में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। बता दें कि यह संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है। दरअसल, सन 1949 में 26 नवंबर के दिन ही भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था। इसी दिन को हम हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। पहली बार साल 2015 में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष में संविधान दिवस की शुरुआत हुई। इस दिन हम संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाते हैं। 26 नवंबर 2015 को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने संविधान दिवस के रूप में मनाने के केंद्र के फैसले को अधिसूचित किया था।
इधर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र सोमवार, 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 'इक्कीस' उनकी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म होगी, लेकिन एक और फिल्म थी जिस पर वह काम करने वाले थे। हम बात कर रहे हैं 'अपने 2' की, जिसमें देओल परिवार की तीन जेनरेशन धर्मेंद्र के साथ नजर आने वाली थी। सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल नजर आने वाले थे। हालांकि, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि धर्मेंद्र के बिना यह फिल्म नहीं बन सकती है।
उधर अल फलाह यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक का दर्जा भी रद्द हो सकता है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग (एनसीएमईआई) ने भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि ऐसे समय में उसका अल्पसंख्यक दर्जा क्यों न रद्द कर दिया जाए, जब उसके दो डॉक्टरों की दिल्ली में 10 नवंबर को हुए विस्फोट में भूमिका के लिए जांच चल रही है, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। बताया जा रहा है कि इस नोटिस पर आयोग सुनवाई चार दिसंबर को करेगा। यहां यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, दोनों को अपना पक्ष रखना होगा। आयोग इस बात की जांच करेगा कि क्या यूनिवर्सिटी का प्रबंधन अभी भी उस अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए इसे विशेष दर्जा दिया गया था, और क्या स्वामित्व या नियंत्रण में कोई बदलाव हुआ है।
इधर दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता को लेकर उठे सवालों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने देश में तेजी से बढ़ रहे निजी व डीम्ड विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली, नियमन और उनके संचालन ढांचे की व्यापक जांच करने का निर्णय लिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार, सभी राज्य सरकारों तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत तथा शपथपत्र के रूप में जानकारी मांगी है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि कोई भी तथ्य छिपाया या तोड़ा-मरोड़ा नहीं जाना चाहिए। कोर्ट ने यूजीसी को निजी विश्वविद्यालयों के संदर्भ में कानूनी कर्तव्यों, नियामक शक्तियों, निगरानी तंत्र तथा अनुपालन सुनिश्चित करने की वास्तविक व्यवस्था का खुलासा करने के लिए कहा है। जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह व जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।
उधर जम्मू-कश्मीर लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ने लगी है। कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में और ज्यादातर जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया है। पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना है और कुछ जगहों पर पांच डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है। उत्तरी बंगाल और झारखंड में सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है।
इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन में चल रही जंग को खत्म करने का उनका प्लान अब 'फाइन-ट्यून' हो चुका है। उन्होंने अपने दूत स्टीव विटकॉफ को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए भेजा है, जबकि आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनी अधिकारियों से बात करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह खुद भी पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिल सकते हैं, लेकिन यह तभी होगा जब बातचीत में और थोड़ी आगे बढ़ जाए।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, सरकार 12 साल या उससे अधिक की सेवा कर चुके उपनल कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतनमान देगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी जिस विभाग में हैं, उसके माध्यम से उन्हें समान कार्य समान वेतन के सिद्धांत पर न्यूनतम वेतन एवं महंगाई भत्ता मिलेगा। उधर, पिछले 16 दिन से हड़ताल पर चल रहे उपनल कर्मचारियों ने शासन के आदेश के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
इधर अवैध रूप से देहरादून में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें एक महिला के पास आधार, पेन कार्ड जैसे दस्तावेज नकली मिले हैं। इस कारण महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अवैध रूप से रही दूसरी महिला को वापस बंग्लादेश भेजा जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्ता कोविड के दौरान अवैध रूप से बार्डर क्रॉस कर भारत आई थी। भारत आने के बाद हिंदू महिला भूमि शर्मा के नाम से महिला ने अपने फर्जी दस्तावेज बनवा लिए थे। यहां रहने के लिए बबली खातून से भूमि शर्मा बन देहरादून में ही एक हिंदू युवक से विवाह कर लिया था।
उधर उत्तराखंड में सूखी ठंड से राहत के आसार फिलहाल कम देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा न सिर्फ ठंड बढ़ाएगा बल्कि परेशानी भी बनेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने के साथ मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि दिन भर प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा।
इधर उत्तराखंड राज्य में मनरेगा कर्मकारों को भी उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए मनरेगा कर्मकारों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में शुभारंभ कर दिया है। मनरेगा कर्मकारों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को केंद्र में रखते हुए काम कर रही है।