Awaaz24x7-government

Good Morning India: उत्तराखण्ड में फिर फटा बादल, सहस्रधारा में हाहाकार! इंदौर में बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर, कई लोगों की मौत! नेपाल में जेन-जी ने सुशीला कार्की को दी चेतावनी, कहा- पीएम बना सकते हैं तो हटाने में भी देर नहीं लगेगी

Good Morning India: Cloud burst again in Uttarakhand, havoc in Sahasradhara! Uncontrolled truck wreaked havoc in Indore, many people died! Gen-G in Nepal warned Sushila Karki, said- If you can make h

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक और दिन की मोहलत दी है ऐसे में आज भी फाइल कर सकेंगे आयकर रिटर्न। वहीं पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची संशोधन के तहत चुनाव अधिकारियों की ट्रेनिंग आज से शुरू होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तराखण्ड के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की सूचना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुताबिक मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। इससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मार्केट में बनीं करीब 7 से 8 दुकानें ध्वस्त हो गईं। 

इधर मध्य-प्रदेश के इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम हुए हादसे ने शहर भर में अफरा-तफरी मचा दी। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर बेकाबू हुई ट्रक कई लोगों के लिए काल बन गई। देखते ही देखते इस हादसे के चलते इंदौर भर में मातम पसर गया। जैसे-जैसे शहर भर में बात फैली और इस हादसे की खबर उन लोगों तक पहुंची, जिनके परिजन, दोस्त या फिर संबंधि इस हादसे का शिकार हो गए। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही घायलों के परिजनों को लेगी, वे रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे। कुछ परिजनों को अस्पताल का स्टाफ उपर नहीं जाने दे रहा था, लेकिन जब उन्होंने घायलों के बारे में बताया तो उन्हें भीतर जाने दिया गया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांच से सात लोगों की मौत होने की आशंका है।

उधर भारत ने एक बार फिर खेल की दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन के बेइदाइहे में चल रही स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 22 वर्षीय आनंदकुमार ने सीनियर पुरुषों की 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 मिनट का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और भारत को इस प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक दिलाया। बता दें कि इससे पहले उन्होंने इसी चैंपियनशिप में 500 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को उसका पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक दिलाया था। उन्होंने इस रेस को 43.072 सेकंड में पूरा किया था।

इधर नेपाल में केपी शर्मा ओली की सरकार का तख्तापलट करने वाले जेन-जी अब अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से भी खफा हो गए हैं। उन्होंने मंत्रिमंडल का गठन मनमाने तरीके से करने का आरोप लगाया और कार्की से इस्तीफे की मांग की। ओली सरकार के खिलाफ आंदोलन का प्रमुख चेहरा बने सामाजिक कार्यकर्ता सुदन गुरुंग के नेतृत्व वाले जेन-जी के एक बड़े समूह ने रविवार देर रात तक कार्की के बलुवतार स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया। नेपाल की डिजिटल पत्रिका सेतोपाती की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने खासतौर पर ओमप्रकाश अर्याल को गृह मंत्री बनाए जाने का विरोध किया। उनका कहना है कि इतने अहम पद पर किसी बाहरी सूत्रधार को क्यों बैठाया जा रहा। हम फिर सड़कों पर वापस आ गए, तो हमें कोई नहीं रोक सकता।

उधर देश में सात राज्यों में प्रस्तावित पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से होने जा रही है। धार जिले के भैंसोला में बनने वाले इस मेगा पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर करेंगे। यह पार्क 2100 एकड़ में विकसित होगा और देश का पहला ऐसा परिसर होगा, जहां 5F चेन– फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन– एक ही जगह पर जुड़ेगी। पार्क पूरी तरह सोलर एनर्जी से संचालित होगा और इसमें जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि पर्यावरण को किसी तरह की हानि न हो।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। 

इधर चंपावत जिले के टनकपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची टनकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, टनकपुर के अंबेडकर नगर निवासी राधा पाल पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पाल (उम्र 45 वर्ष) सोमवार यानी 15 सितंबर की शाम बाजार से अपने घर अंबेडकर नगर जा रही थी। तभी अचानक घर के नजदीक ही एक मकान का छज्जा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से राधा पाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे स्थानीय लोग आनन-फानन में उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाए, लेकिन तब तक महिला की जान जा चुकी थी।

उधर पिथौरागढ़ की नन्ही परी केस को रीओपन कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार देर शाम महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, व्यापारी, कर्मचारी संगठन, पूर्व सैनिक, राजनीतिक संगठन, विभिन्न सामाजिक संगठन ने एकजुट होकर सड़कों पर उतरे। जहां उन्होंने कैंडल मार्च निकाले हुए विरोध जताया। कैंडल मार्च सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा। हाथों कैंडल और तख्ती लेकर लोग नया बाजार बस स्टेशन होते हुए शहीद चौक पर पहुंचे। इस दौरान पूरा इलाका नन्ही परी को 'न्याय दो... न्याय दो..., बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं... के नारों से गूंज उठा। लोगों का कहना था कि जब तक नन्ही परी के आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती है, तब तक वो लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे।

इधर हरिद्वार जिले में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। मामला हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सोमवार को कनखल थाना क्षेत्र में करीब तीन जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। लगातार तीन जगह हुई फायरिंग की वजह से इलाके के लोग सहम गए थे। बाइक सवार बदमाशों की ये वारदात इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। स्थानीय लोगों ने अपने इलाके में फायरिंग होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी देखा।